मुख्य कैंपस हुगली के धनियाखाली और उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा में होगा
सदन में पारित विधेयक के अनुसार रामकृष्ण परमहंसदेव विश्वविद्यालय के प्रबंधन का प्रभारी रामकृष्ण विवेकानन्द मिशन होगा। इसका मुख्य कैंपस अगले वर्ष जुलाई में उत्तर 24 परगना जिले के आगरपाड़ा में खुलेगा और इसे राज्यभर में अपने कॉलेज खोलने का अधिकार होगा। इसमें अंग्रेजी, खाद्य और पोषण, संस्कृत, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और भूगोल के साथ ही एमसीए, बीसीए, एमएसडब्ल्यू और बीबीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों के स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी।इसी तरह रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस हुगली जिले के धनियाखाली में खुलेगा और इसे राज्य भर में अपने कॉलेज खोलने का अधिकार होगा। इसके प्रबंधन का प्रभारी कालीपद साहा मेमोरियल ट्रस्ट होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दोनों विश्वविद्यालयों की निरीक्षक होंगी।