केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जूट बायोमास से बायो इथेनॉल, मेन वॉलेट और घर के डेकोरेशन उत्पादों का विकास जूट सेक्टर से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की किस्मत बदल देगी और इस सेक्टर को नई दिशा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि महानगर के इजीरा रिसर्च केंद्र में जूट इंडस्ट्री और रिसर्च वैज्ञानिकों के साथ जूट के भविष्य पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जूट बायो-एथेनॉल, बायो-सीएनजी और कॉटन-जूट से बने मेन वियर जैसे नए इनोवेशन न केवल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देंगे, बल्कि जूट किसानों की आय बढ़ाने और इंडस्ट्री के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे
कोलकाता•Nov 23, 2024 / 06:13 pm•
Rabindra Rai
जूट सेक्टर को मिलेगी नई दिशा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज
Hindi News / Kolkata / जूट सेक्टर को मिलेगी नई दिशा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज