scriptबंगाल राशन घोटाला: 350 बैंक खातों से हुए 1000 करोड़ के लेनदेन | Patrika News
कोलकाता

बंगाल राशन घोटाला: 350 बैंक खातों से हुए 1000 करोड़ के लेनदेन

राशन भ्रष्टाचार मामले में 350 बैंक खातों से 1000 करोड़ रुपए के वित्तीय लेनदेन आरोपी अनीसुर रहमान और अलीफ नूर के जरिए किए गए। गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और बकीबुर रहमान के बीच आर्थिक लेनदेन के संबंध भी पाए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कोर्ट में सौंपी अपनी तीसरी चार्जशीट में यह सनसनीखेज जानकारी दी है।

कोलकाताSep 29, 2024 / 04:52 pm

Rabindra Rai

बंगाल राशन घोटाला: 350 बैंक खातों से हुए 1000 करोड़ के लेनदेन

बंगाल राशन घोटाला: 350 बैंक खातों से हुए 1000 करोड़ के लेनदेन

ईडी ने राशन भ्रष्टाचार मामले में सौंपी तीसरी चार्जशीट, राज्य के पूर्व मंत्री के करीबी के रिश्तेदारों के नाम शामिल

राशन भ्रष्टाचार मामले में 350 बैंक खातों से 1000 करोड़ रुपए के वित्तीय लेनदेन आरोपी अनीसुर रहमान और अलीफ नूर के जरिए किए गए। गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और बकीबुर रहमान के बीच आर्थिक लेनदेन के संबंध भी पाए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कोर्ट में सौंपी अपनी तीसरी चार्जशीट में यह सनसनीखेज जानकारी दी है।
गत 2 अगस्त को ईडी ने राशन भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी और बकीबुर रहमान के रिश्तेदार अनीसुर और अलीफ को गिरफ्तार किया था। ये दोनों सगे भाई हैं। गिरफ्तारी से पहले जांच अधिकारियों ने कारोबारी के देगंगा स्थित घर और चावल मिल पर छापेमारी की थी। ईडी ने भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को मेट्रो मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 157 पन्नों की तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की। इसके साथ ही तीन हजार पन्नों के दस्तावेज भी जमा किये गये हैं।

पैसों का कई बार लेन-देन

अतिरिक्त आरोप पत्र में ईडी ने दावा किया कि अनीसुर और अलीफ के जरिए 1000 करोड़ के राशन भ्रष्टाचार का लेनदेन किया गया था। दोनों व्यवसायियों के ज्योतिप्रिय मल्लिक और बकीबुर रहमान के साथ पैसों का भी कई बार लेन-देन हुआ है। आरोपपत्र में दो भाइयों के नाम है। दो राशन वितरकों और चार कंपनियों के भी नाम हैं। ईडी का दावा है कि इस भ्रष्टाचार की जांच में उन्हें अब तक साढ़े तीन सौ से ज्यादा बैंक खाते से लेनदेन करने के प्रमाण मिले हैं। जिसके जरिए बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है। ईडी ने यह जानकारी चार्जशीट में पेश की है।

लंबे समय से चल रही जांच

राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कई जगहों पर तलाशी ली। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी सहयोगी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया गया। बाद में ज्योतिप्रिय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची में बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भी शामिल थे। हाल ही में बकीबुर समेत कुछ लोगों को राशन भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिल गई है।

Hindi News / Kolkata / बंगाल राशन घोटाला: 350 बैंक खातों से हुए 1000 करोड़ के लेनदेन

ट्रेंडिंग वीडियो