किशनगढ़

28 साल पहले रोकी 3 महीने की सैलरी को ब्याज सहित दिलाने के लिए, शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना देगा रिटायर्ड शिक्षक

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक ने रिटायरमेंट के 5 साल पूरे होने पर आगामी 31 जुलाई को बीकानेर मुख्यालय के बाहर धरना देने का निर्णय लिया है और प्रशासन से इसकी अनुमति मांगी है।

किशनगढ़May 17, 2024 / 04:00 pm

Akshita Deora

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक ने रिटायरमेंट के 5 साल पूरे होने पर आगामी 31 जुलाई को बीकानेर मुख्यालय के बाहर धरना देने का निर्णय लिया है और प्रशासन से इसकी अनुमति मांगी है। सेवानिवृत्त शिक्षक का कहना है कि वह 28 वर्ष पूर्व रोके गए अपने तीन माह के बकाया वेतन को हासिल करने के लिए विभाग के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गए हैं। 65 साल की उम्र में घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। शिक्षक का कहना है कि उनकी फाइल बीकानेर निदेशालय में अटकी पड़ी है। वहां से हरी झंडी मिलने पर ही भुगतान होगा।

यह है मामला

जवाजा ब्लॉक में बतौर शिक्षक कार्यरत रहे सलामुद्दीन का वर्ष 1996 में 27 मार्च से 5 जुलाई तक का वेतन रोक लिया गया। जो करीब 16 हजार 971 रुपए था। साथ ही 1998 में वेतन वृद्धि भी रोक ली गई। यह राशि अब ब्याज सहित करीब तीन लाख तक हो गई है। कहीं भी सुनवाई नहीं होने के बाद शिक्षक ने न्यायालय की शरण ली। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद विभाग की ओर से शिक्षक को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा।

Hindi News / Kishangarh / 28 साल पहले रोकी 3 महीने की सैलरी को ब्याज सहित दिलाने के लिए, शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना देगा रिटायर्ड शिक्षक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.