bell-icon-header
किशनगढ़

kishangrh_जनधन की राशि लेने के लिए लगी कतार

ग्रामीणों ने किया रास्ता बंद

किशनगढ़Apr 05, 2020 / 11:14 am

kali charan

kishangrh_जनधन की राशि लेने के लिए लगी कतार

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के विभिन्न स्थानों पर बैंक मित्र केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर पर जनधन की राशि लेने के लिए लोगों की कतार लगी रही। वर्तमान में सरकार की ओर से जनधन खातों में 500-500 रुपए जमा कराए गए है। इसके साथ ही किसानों के खाते में 2-2 हजार जमा कराए गए है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भी 2 माह की राशि एक साथ जमा कराई गई है। मजदूर कार्ड धारकों के खाते में 1000 जमा कराए गए है। कॉमन सर्विस सेंटर के समकित जैन ने बताया कि इस सब का वितरण आधार कार्ड और अंगूठे निशान से किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने किया रास्ता बंद
लाकडाउन की कर रहे पालना
मदनगंज-किशनगढ़.
ग्राम कुचील के निकट बासड़ा मेहरान के ग्रामीणों ने लॉकडाउन की पालना करने के लिए रास्ता ही बंद कर दिया है। गांव में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश बंद करने के लिए रास्तें पर और मुख्य चौराहे पर लोग नियुक्त किए गए है। सभी अपनी-अपनी बार से पहरेदारी कर रहे है। इसके साथ कुचील गांव में राशन का वितरण करते समय भी एक-एक मीटर की दूरी का पालन लोगों ने किया। इसके लिए निशान भी बनाए गए।

Hindi News / Kishangarh / kishangrh_जनधन की राशि लेने के लिए लगी कतार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.