bell-icon-header
किशनगढ़

Rajasthan Election 2023: नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने संभाला कार्यभार, कहा- ‘इलेक्शन से जुड़े मुद्दों पर रहेगा विशेष फोकस’

ajasthan Assembly Election 2023: नवनियुक्त जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।

किशनगढ़Oct 06, 2023 / 06:29 pm

Nupur Sharma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/किशनगढ़/केकड़ी। Rajasthan Assembly Election 2023: नवनियुक्त जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: चिन्हित 225 मतदाताओं से मतदान करवाने घर पहुंचेगी मतदान टोलियां

उन्होंने कहा कि अभी उन्हें नए जिले की बागडोर सौंपी गई है। ऐसे में आधारभूत ढांचे का विकास एवं नवीन भवनों के लिए स्थान चिन्हित करने का कार्य बेहतर ढंग से सम्पादित हो, इस पर विशेष जोर रहेगा। प्रशासनिक कामकाज को सुदृढ़ बनाने के लिए आपसी समन्वय से काम किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि इलेक्शन से जुड़े कामों पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। फ्री और फेयर इलेक्शन बनाने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जो भी नवाचार किया जाएगा वह सब इलेक्शन से जुड़ा हुआ होगा । वंचित लोगों को इलेक्शन प्रक्रिया से कैसे जोड़ा जा सके, किस तरह से इलेक्शन प्रोसेस उत्कृष्ठ किया जा सके, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने कार्मिकों से चर्चा की तथा कार्यालय परिसर का जायजा लिया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Kishangarh / Rajasthan Election 2023: नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने संभाला कार्यभार, कहा- ‘इलेक्शन से जुड़े मुद्दों पर रहेगा विशेष फोकस’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.