scriptसंत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य जानने आश्रम पहुंचे एमपी के प्रसिद्ध कथाकार, रूहानी इलाज भी किया | Pandit Kamal Kishore Nagar arrived to know the health of Saint Siyaram Baba | Patrika News
खरगोन

संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य जानने आश्रम पहुंचे एमपी के प्रसिद्ध कथाकार, रूहानी इलाज भी किया

Pandit Kamal Kishore Nagar Saint Siyaram Baba news संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य जानने पहुंचे कथाकार

खरगोनDec 10, 2024 / 09:02 pm

deepak deewan

Kamal Kishore Nagar

Kamal Kishore Nagar

निमाड़ के संत सियाराम बाबा की तबियत बहुत खराब चल रही है। उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर श्रद्धालु अनुष्ठान, पूजन में जुटे हैं। संत सियाराम बाबा के अनुयायी बड़ी संख्या में दर्शन करने आश्रम पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने भी सोमवार को आश्रम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। दोनों नेताओं ने बाबा के सेवकों से उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। मंगलवार को संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य जानने एमपी के प्रसिद्ध कथाकार कमल किशोर नागर भी आश्रम पहुंचे। उन्होंने संत सियाराम का रूहानी इलाज भी किया।
संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य को लेकर एमपी में हर कोई चिंतित है। मालवा निमाड़ इलाके में तो बाबा के लिए कई अनुष्ठान और पूजन करके उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है। नर्मदा तट स्थित भट्याण आश्रम में भक्तों ने सुंदरकांड का आयोजन किया।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव भी सोमवार को आश्रम पहुंचे। दोनों नेताओं ने संत सियाराम के दर्शन किए और उनके हालचाल जाने।बाद में जनप्रतिनिधियों ने कहा- बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार एवं प्रगति हो रही है। हम सभी मां नर्मदा से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और उनका स्नेह, आशीर्वाद हम सभी निमाड़वासियों एवं प्रदेश वासियों पर बना रहे।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

मंगलवार को भी आश्रम में संत सियाराम बाबा के हालचाल जानने और दर्शन करनेवालों का तांता लगा रहा। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और बाबा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
संत सियाराम बाबा के दर्शन करने मालवा के संत के रूप में विख्यात, प्रसिद्ध भागवत कथाकार पंडित कमल किशोर नागर भी आश्रम में पहुंचे। उन्होंने सेवकों से बाबा की कुशलक्षेम जानी।

पंडित कमल किशोर नागर ने संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य लाभ के लिए रूहानी इलाज किया। धार्मिक और आध्यात्मिक उपचार कर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। पंडित कमल किशोर नागर ने बाबा के स्वास्थ्य लाभ के लिए रोग निवारण स्त्रोत का पाठ किया। अपने गमछे से बाबा को हवा भी दी।

Hindi News / Khargone / संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य जानने आश्रम पहुंचे एमपी के प्रसिद्ध कथाकार, रूहानी इलाज भी किया

ट्रेंडिंग वीडियो