bell-icon-header
खंडवा

आदिवासी महिलाओं ने बनाया यूनिक साबुन अमेरिका से मिल रहे ऑर्डर

महिलाओं ने ऐसा साबुन बनाने में सफलता पाई जिसकी डिमांड इंडिया से बाहर से आने लगी है, लेकिन यह 100-200 रुपए में नहीं मिलेगा।

खंडवाAug 16, 2021 / 03:01 pm

Hitendra Sharma

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की कुछ आदिवासी महिलाओं ने ऐसा साबुन बनाया है, जिसके लिए देश के बाहर डिमांड आ रही है सबसे पहले अमेरिका से ऑर्डर मिला है। खास बात यह है कि ये महिलाएं बकरी के दूध और जड़ी-बूटियों से ये साबुन बना रही हैं।

कई फ्लेवर में साबुन
दूध और जड़ी बूटी से बने साबुन कई फ्लेवर में बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि साबुन को बनाने के लिए सुगंधित तेल और फ्लेवर के लिए दार्जिलिंग की चायपत्ती, आम और तरबूज आदि चीजें मिलाई जाती हैं। इसीलिए ये साबुन का दाम बढ़ जाता है। इस साबुन की पैकिंग भी खास है इसे किसी कागज के रैपर में नहीं वल्कि ईको फ्रेंडली साबुन की पैकिंग जूट की थैलियों में की जाती है।

Must See: 1200 करोड़ से सिवनी में लगेगा लिथियम बैटरी उद्योग

कीमत भी खास
इस खास साबुन की डिमांड भारत के बाहर से आने लगी है। अमेरिका में भी हो रही है। इस खास साबुन की कीमत भी खास है इसे 250 रुपए से लेकर 350 रुपए में खरीदा जा सकता है। अब इस खास साबुन को देश के बड़े शहरों में भी भेजा जा रहा है। इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। साबुन की बढ़ती मांग के बाद इन महिलाओं का जीवन स्तर भी सुधरने लगा है। हालांकि प्लांट छोटा और संसाधनों की कमी होने से उत्पादन कम ही मात्रा में हो रहा है।

Must See: वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब 100% लोगों को टीके का पहला डोज

खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य उदयपुर गांव की महिलाओं का उत्पाद अंचर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगा है। गांव की महिलाओं का नाम रेखाबाई बराडे, ताराबाई भास्कले और काली बाई कैलाश है। इन महिलाओं ने तीन साल पहले इन महिलाओं ने ये काम शुरू किया था।

Must See: प्रधानमंत्री मोदी ने अनूपपुर की महिला को सिखाए मार्केटिंग के गुर

साबुन एक छोटे से प्लांट में बनाए जाते हैं जिसको पुणे के ली नामक एक युवक चलाता है। गांव में सबसे पहले गाय के गोबर से साबुन बनाने की ट्रेनिंग दी गई। लेकिन उसमें सफलता नहीं मिलने के बाद बकरी के दूध और जड़ी-बूटियों से बनाना का प्रयास शुरु हुआ। इन महिलाओं को कई बार असफलता हाथ लगी और आखिकार साबुन बन गया।

Must See: मंडियों में अनाज की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आदिवासी महिलाएं दिन में अपनी खेती बाड़ी संभालती है और रात में जड़ी-बूटियों से साबुन बनाने की ट्रेनिंग लेती हैं। कई बार प्रयास करके असफल होवे के बाद आखिकार इनकी मेहनत रंग लाई और इन महिलाओं ने साबुन बनाने में सफलता पाई है।

 

Hindi News / Khandwa / आदिवासी महिलाओं ने बनाया यूनिक साबुन अमेरिका से मिल रहे ऑर्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.