scriptMP Train Accident: बगैर इंजन के दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित | Rail accident in Khandwa: Goods train coaches derailed, traffic disrupted | Patrika News
खंडवा

MP Train Accident: बगैर इंजन के दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

खंडवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यातायात प्रभावित…। मंगलवार सुबह से कई राज्यों की ट्रेनें विलंब से चल रही है…।

खंडवाApr 30, 2024 / 09:55 am

Manish Gite

khandwa railway station
khandwa junction news. मध्यप्रदेश के खंडवा जंक्शन पर मंगलवार को सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान मेन लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है। कई राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। कई ट्रेनों को आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलवे का अमला ट्रैक को जल्द से जल्द चालू करने में जुटा है।
खंडवा जंक्शन पर मंगलवार को सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बगैर इंजन के 200 मीटर तक दौड़ गई थी। इस कारण ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद एक नंबर और 6 नंबर प्लेट लाइन पर यातायात बाधित हो गया। घटना के कारण तीन नंबर लाइन पर हावड़ा मेल खड़ी है। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी जो खंडवा जंक्शन से गुजरने वाली थीं, उन्हें आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
khandwa station

इटारसी भुसावल अप डाउन मार्ग बाधित

हमारे संवाददाता ने बताया कि खंडवा रेलवे स्टेशन जंक्शन होने के कारण कई राज्यों की ट्रेनें गुजरती है। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण इटारसी-भुसावल का दोनों तरफ (अप डाउन) का यातायात प्रभावित हुआ है। खबर लिखे जाने तक रेलवे का अमला ट्रैक को चालू करने में जुटा हुआ था।

Home / Khandwa / MP Train Accident: बगैर इंजन के दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो