गायत्री परिवार द्वारा 28 नवंबर से 2 दिसबंर तक होने वाले कन्या कौशल शिविर का भूमि पूजन करीब एक माह पूर्व गायत्री परिवार सहित स्थानीय विधायक छाया मोरे द्वारा किया गया था। तब भी गायत्री परिजनों ने पंधाना विधायक के सामने इस मार्ग का मामला उठाया था। विधायक छाया मोरे ने एक सप्ताह में रोड को सुधार करवाने का आश्वासन मंच से दिया था। एक सप्ताह तो दूर एक माह से ज्यादा समय हो गया, विधायक का वादा और आश्वासन पूरी तरह से खोखला साबित हुआ।
आयोजन की तैयारी में लगे गायत्री परिवार के लोगों सहित जिले व अन्य जिलों से आई बेटियां यहां श्रमदान कर रही है। करीब 150 बेटियां और 50 युवा मिलकर आयोजन की तैयारियों को अंजाम दे रहे है। साथ ही ग्राम से कार्यक्रम स्थल सिरसौद गोशाला तक खराब रोड को भी चूरी व मुरुम डालकर समतल कर रहे है, ताकि कम से कम गांव में तो शिविर में आने वाली बेटियों और मेहमानों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
आयोजन को लेकर गायत्री परिवार की बेटियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। करीब एक माह से बेटियां आयोजन की तैयारियों में श्रमदान, गांव-गांव, घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है। बेटियों ने कलश यात्रा के लिए कलश तैयार किए। गांव के हर पेड़ पर सद्वाक्य लिखी तख्तियां लगाई। गांव के हर घर, सभी मार्गों पर भगवा पताकाएं लगा रहीं हैं। इस कार्य में समृद्धि पटेल, तनु पाटीदार, आयुषी पाटीदार, सपना भास्कर, अंतिम, दुर्गा पाटीदार, निकिता पाटीदार, पूर्णिमा पंवार, पूर्णिमा ठाकुर, लक्ष्मी सहित डेढ़ सौ बेटियां जुटी हुईं हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ 8 टन वजनी वाहनों के लिए बनी है, लेकिन भारी वाहन निकलने से समय के पूर्व ही खराब हो गई। हम कार्यक्रम से पूर्व इस सडक़ का पैचवर्क करवाएंगे। बाद में ठेकेदार से चर्चा कर सडक़ का सुधार कार्य कराया जाएगा।
जीके त्रिपाठी, महाप्रबंधक, पीएमजीएसवाय