bell-icon-header
खंडवा

MP Election : खंडवा में 200 बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती, सूरजकुंड में 31%, किशोर कुमार गांगुली वार्ड में 37 % पड़े थे मत

चुनाव आयोग कम वोट वाले 50-50 बूथों की कर रहा मानीटरिंग, पंधाना के खड़की में चार महिलाओं ने ही डाले थे वोट

खंडवाOct 23, 2023 / 01:34 pm

Rajesh Patel

Election

जिला प्रशासन ने कम वोट वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। इस पर 17 नवंबर को होने वाले विस चुनाव में 200 बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए चुनौती है। आयोग बीते चुनाव में 50 % से कम होने वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान की प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहा है। खंडवा विस क्षेत्र के शहर में पंधाना विस क्षेत्र में सूरजकुंड वार्ड में 31 और किशोर कुमार गांगुली वार्ड में 37 % ही वोट पड़े थे। हैरानी की बात तो यह कि पिछले चुनाव में खड़की के एक बूथ पर महज चार महिलाओं ने वोट किया था। जबकि यहां 353 वोट हैं। इसमें 190 पुरुष व 163 महिलाएं हैं। इसी तरह हरसूद में वोरखेडा और मांधाता में केलवा बुजुर्ग में मतदान प्रतिशत कम रहा।
50 % से कम वोटिंग वाले 50-50 बूथ चिह्नित किए गए हैं।

जिले में खंडवा, मांधाता, हरसूद और पंधाना क्षेत्र में 50 % से कम वोटिंग वाले 50-50 बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन केंद्रों पर स्वीप प्लान की गतिविधियों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने प्रशासन नुक्कड़ नाटक, घर-घर सर्वे, शपथ दिलाने समेत अन्य कार्य एक्टिविटी की जा रही है। खंडवा विस क्षेत्र में अकेले नगरीय निगम क्षेत्र में 20 मतदान केंद्र हैं। ऐसे बूथों पर स्थानांतरित, मृतक आदि वोटरों के नाम लिस्ट से बाहर कर दिए गए। अब ऐसे वोटरों पर मतदान कराने के समय बुलाने के लिए कवायद की जा रही है जो यहां के मूलनिवासी हैं और वे लंबे समय से जॉब कर रहे या फिर अन्य कार्य में लगे हैं।
खंडवा : सूरजकुंड में 31, किशोर कुमार गांगुली में 37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी
किशोर कुमार गांगुली वार्ड क्रमांक 5 में 1027 वोटर हैं। इसमें 485 वोट ही पड़े। इसी तरह सूरजकुंड में 950 वोट में से 297 वोट ही पड़े। इसी तरह डॉ अंबेडकर, संत विनोदा भावे, आनंद नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, महात्मागांधी वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री, अमर शहीद चंद्र शेषर, साईं रामनगर, महालक्ष्मी माता वार्ड, नीलकण्ठेश्वर, सरोजनी नायडू, हजरत खानसावली, रामेश्वर, लोकनायक जय प्रकाश, गुरुनानक नगर, सिंधु सम्राट, संत रैदास, जवाहरगंज, गणेश गंज आदि में मतदान का प्रतिशत कम रहा।
मांधाता : केलवा खुद में 40, नर्मदा नगर में 46 प्रतिशत पड़े थे वोट
बीते चुनाव में केलवा बुजुर्ग में एक बूथ पर 780 में से 317 वोट पड़े थे, इसी तरह नर्मदा नगर में 633 में से 286 वोट पड़े थे। इसी तरह सुकवा वन ग्राम, सक्तापुर, ओम्कारेश्वर, मालूद, सैलानी, बलियापुरा मांजरा, जूनापानी, घोघलगांव, पुनासा, कोडियाखेड़ा, मोरघड़ी, इंधावड़ी पुनर्वास स्थल, धनवानी माफी, पुनर्वास स्थल, गंभीर उबारी, मोहन्या खुर्द, मूंदी, भुरलनायमाल, ककसी रैयत, बिलयापुरा मांजरा, रिछफल, पुनासा, इनपुन, हरबशपुरा, खेड़ी बुजुर्ग, गरबड़ीमाल, पुनासा, टेमाचा, गौल आदि में मतदान प्रतिशत कम रहा। इसमें कई गांव ऐसे में जहां तीन से चार-चार बूथ हैं।

हरसूद : वोरखेड़ा वन ग्राम में 40 प्रतिशत ही पड़े थे वोट
वोरखेड़ा वन ग्राम में 583 में से 235 वोट ही पड़े थे। इसी तरह खालवा पुलिस आबादी और नया हरसूद में अलग-अलग बूथों पर भी कम वोट डाले गए थे। सोनपुरा रैयत, माण्डला, खारकला, कालाआम, रजूर, बरूडमाल, आाापुर, सिरपुर, जामन्या सरसररी भाग-2, रवापुर, उण्डेलन रैयत, कालापाठा पुनर्ववास स्थल, ब्रह्मधड़ माल, मलगांव, रामपुरी, भंड़ग्या, खारकला, देवल्दी, दमदमा, काशीपुरा, मीरपुर, खारकला, धारूखेड़ी आदि को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चिह्नित किया गया है। इन गांवों में बूथों पर मतदान % बढ़ाने की कवायद की जा रही है।
पंधाना : खड़की में चार महिलाओं ने ही दिए थे मत
पंधाना विस क्षेत्र में पिछले चुनाव में खड़की बूथ पर 353 वोट हैं। इसमें 190 पुरूष व 163 महिलाएं हैं। मतदान सिर्फ 4 महिलाओं ने किया है। पुरूष वर्ग ने एक भी मतदान नहीं किया है। यहां का प्रतिशत 1.13 है। इसी तरह सहेजला में 18 प्रतिशत मतदान हुआ था। गरणगांव में 22 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह इस विस क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत से कम वाले बूथों को चिह्नित किया गया है। इसमें हीरापुर, भीलखेड़ी, पिपल्याखुर्द, कुसुम्बिया, हैदरपुर, चांदपुर, डुल्हार, पंधाना, डेहिरया, काकोड़ा, सिंगोट, कोहदड़ आदि कई गांवों में बूथों पर प 50 % से अधिक वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है।

स्वीप प्लान में दो तरह की गतिविधियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान की दो तरह की गतिविधियां शुरू की है। इसमें पूरे जिले में सामान्य गतिविधि चल रही। जबकि पचास प्रतिशत से कम होने वाले केंद्रों पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन बूथों पर बीएओ घर-घर उन्हें समझाइस दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, रंगाेली आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।
वर्जन

मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने स्वीप प्लान की रंगोली, नुक्कड़ नाटक आदि कई गतिविधियां हो रही हैं। ऐसे बूथों पर विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसकी मॉनीटरिंग प्रतिदिन की जा रही है। इसके लिए बूथ स्तर पर ग्रुप भी तैयार
किए गए हैं।
शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीइओ जिप, स्वीप नोडल

Hindi News / Khandwa / MP Election : खंडवा में 200 बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती, सूरजकुंड में 31%, किशोर कुमार गांगुली वार्ड में 37 % पड़े थे मत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.