सॉरी मेम, नहीं करेंगे एेसा
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए विद्यार्थियों को जमकर फटकार लगाई। हालांकि विद्यार्थियों ने स्कूल को लिखित में माफीनामा लिखकर दिया है कि दोबारा एेसी गलती नहीं करेंगे। पैरेंट्स व स्कूल स्टॉफ ये पता लगाने में लगा है कि आखिर ये हाथों पर कट के निशान कैसे और क्यों बनाए गए।
स्कूल में हाईअलर्ट, हर बच्चे पर नजर
प्राचार्य सिस्टर प्रिया के मुताबिक हाथ पर कटने के निशान होने की सूचना शिक्षक ने दी। चारो विद्यार्थियों को बुलाकर काउंसिलिंग की। अभिभावकों को भी समझाया। बच्चों ने माफी भी मांगी है। स्कूल में सभी बच्चों पर रोज नजर रखी जाती है ताकि वे अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखें। गलत राह पर न जाएं। ब्लू व्हेल गेम का खतरा बढऩे के बाद स्कूल स्टाफ ने निगरानी बढ़ा दी है। प्रार्थना के दौरान विद्यार्थियों के हाव भावों को परखा जाता है ताकि विद्यार्थियों को कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके। पैरेंट्स व स्कूल स्टॉफ ये पता लगाने में लगा है कि आखिर ये हाथों पर कट के निशान कैसे और क्यों बनाए गए।