कवर्धा

Monsoon 2024: इन 18 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, 25,26,27 को होगी झमाझम बारिश, Yellow अलर्ट जारी

Monsoon Update Today: छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

कवर्धाAug 25, 2024 / 03:04 pm

Khyati Parihar

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश में ब्रेक लगा हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। बारिश नहीं होने की वजह से किसान भी परेशान हैं और अच्छी बारिश की उम्मीद में बैठे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से किसानों और आम जनता को खुश करने देने वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग ने आज यानी 25 अगस्त को 18 जिलों में भारी बा​रिश की चेतावनी जारी है। वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में येलो अलर्ट जारी किया है।

दो दिनों तक प्रदेश में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 18 जिलों में चेतावनी दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट है। अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। भारी बारिश के (Monsoon In Chhattisgarh) चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

बना हुआ है यह सिस्टम

एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम मध्य प्रदेश के पहुंचने पर अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप (Monsoon) में परिवर्तित होने की संभावना 26 अगस्त को है।
वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इससे 25 अगस्त को कवर्धा में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। अगले दिन 26 अगस्त को वर्षा की गतिविधि में कमी होने की संभावना है। 30 अगस्त से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है।

Monsoon 2024: इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, मुंगेली, बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सुकमा और कांकेर जिले में येलो अलर्ट जारी है।

देखिए कहां हुई सर्वाधिक वर्षा

जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 880.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई। वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1832.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 485.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
Monsoon 2024

Monsoon 2024: जानें जिलों का हाल

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 885.5 मिमी, बलरामपुर में 1239.7 मिमी, जशपुर में 720.7 मिमी, कोरिया में 905.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 887.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 737.7 मिमी, बलौदाबाजार में 925.2 मिमी, गरियाबंद में 837.0 मिमी, महासमुंद में 676.1 मिमी, धमतरी में 776.2 मिमी, बिलासपुर में 826.0 मिमी, मुंगेली में 932.6 मिमी, रायगढ़ में 835.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 518.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 968.0 मिमी, सक्ती 832.8 मिमी, कोरबा में 1178.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 996.1 मिमी, दुर्ग में 532.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: आकाशीय बिजली बनी काल, अब तक 280 लोगों ने गवां दी अपनी जान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कबीरधाम जिले में 696.0 मिमी, राजनांदगांव में 863.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 974.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 630.3 मिमी, बालोद में 905.3 मिमी, बेमेतरा में 490.5 मिमी, बस्तर में 919.0 मिमी, कोण्डागांव में 843.7 मिमी, कांकेर में 1060.3 मिमी, नारायणपुर में 993.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1095.6 मिमी और सुकमा जिले में 1162.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक (Monsoon Update) रिकार्ड की गई।

Weather News: इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1.मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया, प्रदेश के इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून के तेवर कड़े हो गए हैं। जिसके चलते आज 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। यहां पढ़े पूरी खबर
2.अगले 2 दिन में एक्टिव होगा तगड़ा सिस्टम, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड!

सावन की विदाई के साथ ही प्रदेश में मानूसन पर ब्रेक लगा गया है। तेज धूप से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में लोग एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहे है..यहां पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Kawardha / Monsoon 2024: इन 18 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, 25,26,27 को होगी झमाझम बारिश, Yellow अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.