कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटपुटा से सेंदुरखार के लिए प्रधानमंत्री सड़क पर पुटपुटा से आगे ढोलढोली गांव में आगर नदी पर दो दिनों से लगातार बारिश के चलते पुलिया (Monsoon) से एक फीट ऊपर पानी बह रहा है। पुलिया पर अधिक पानी के चलते दोनों तरफ लोग रुके हुए थे। कुकदुर पुलिस ड्राइवर और वाहन मालिक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
Monsoon 2024: मौसम विभाग का डबल Alert! इन 30 जिलों में होगी तूफानी बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल
Kawardha Incident: कहां जा रहा था ट्रैक्टर
ये पूरी घटना ढोलढोली नदी की है। भवन निर्माण मटेरियल लेकर ट्रैक्टर कूकदूर से सेंदूरखार गांव की ओर जाने के लिए इस नदी को पार कर रहा था। तेज बारिश के कारण ढोलढोल नदी उफान पर थी।पानी पुल के चार फिट ऊपर से बह रहा था। इस दौरान लोगों ने चालक को नदी पार करने से मना किया लेकिन चालक ने किसी का कहना नहीं माना। सोमवार शाम कूकदूर से सेंदूरखार सीमेंट छड़ लेकर जा रही ट्रेक्टर ढोलढोली नदी के बाढ़ में बह गया। इस दौरान ट्रैक्टर में 5 लोग सवार थे। सभी कूदकर पानी से बाहर निकल गए। घटना में चालक को चोट आई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।