scriptCG News: खुद बनाया फर्जी आदेश पत्र, बीईओ बना शिक्षक गिरफ्तार | Made fake order letter himself, became BEO and teacher | Patrika News
कवर्धा

CG News: खुद बनाया फर्जी आदेश पत्र, बीईओ बना शिक्षक गिरफ्तार

CG News: शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर के नाम से एक कूटरचित आदेश पत्र तैयार किया। इस पत्र में आरोपी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बोड़ला के पद पर नियुक्त करने का उल्लेख था।

कवर्धाNov 29, 2024 / 11:08 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: कबीरधाम पुलिस ने फर्जी आदेश पत्र के आधार पर बीईओ बनने का प्रयास करने वाले व्याख्याता दयाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली कवर्धा में धारा 336(3), 338, 340(2) भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत 27 नंवबर 2024 को अपराध दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: CG News: स्कूल स्टाफ समेत प्राचार्य पर गिरी गाज, इस वजह से बीईओ ने जारी किया नोटिस

मामला 19 सितंबर 2024 का है, जब शासकीय हाई स्कूल बेंदरची के व्याख्याता दयाल सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर के नाम से एक कूटरचित आदेश पत्र तैयार किया।
इस पत्र में आरोपी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बोड़ला के पद पर नियुक्त करने का उल्लेख था। आरोपी ने यह फर्जी आदेश पत्र जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर डीईओ ने आदेश जारी कर दिया।

Hindi News / Kawardha / CG News: खुद बनाया फर्जी आदेश पत्र, बीईओ बना शिक्षक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो