bell-icon-header
कवर्धा

Kawardha Crime News: जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस हाल में 4 आरोपियों को दबोचा, लाखों रुपए जब्त

CG Crime News: जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी जुआरी और सटोरिए बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआरियों और सटोरियों को दबोच रही है। इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

कवर्धाJul 23, 2024 / 02:09 pm

Khyati Parihar

Crime News: पंडरिया थाना क्षेत्रातंर्गत जुआ, सट्टा, आबकरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरपुर में कुछ जुआडियों द्वारा मुक्तिधाम में आम जगह पर ताश पत्ती से रुपए-पैसे की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक खेल खेल रहे हैं।
मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे खेमलाल पिता स्व. हुलास राम साहू (50) साकिन भस्करा थाना चिल्फी जिला मुंगेली, मुकेश बंजारे पिता मुक्तावन (42) साकिन मदनपुर थाना पंडरिया, धरम सिंह पिता बंधुराम जोशी (48) साकिन मदनपुर थाना पंडरिया, मनोज साहू पिता मालिकराम साहू (26) साकिन आंछीडोंगरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। तीन-चार जुआरी मौके से पुलिस को देख कर भाग गया।
यह भी पढ़ें

Kawardha Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार छात्रों को रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत…सड़क पर लगा जाम

पकड़े गए जुआरियों के पास व फड से कुल 4000 रुपए, 52 पत्ती तास व 02 नग मोबाईल कीमती करीबन 15000 रुपए, एक सफेद रंग की फट्टी और 6 नग मोटर साइकिल में एचएफ डिलक्स सीजी 09 जेएन 8323, स्प्लेंडर प्लस सीजी 28 जे 7496, एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 09 जे 9123, पैश्न प्रो क्रमांक सीजी 28 ई 0449, प्लेटिना क्रमांक सीजी 28 एम 6307, एसपी 160सीसी होण्डा क्रमांक सीजी 28 क्यू 2081 कीमती करीबन 200000 रुपए कुल रकम 219000 रुपए को जप्ती किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही की गई। साथ ही फरार हुए जुआरियों की तलाश कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Kawardha / Kawardha Crime News: जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस हाल में 4 आरोपियों को दबोचा, लाखों रुपए जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.