कवर्धा

गृहमंत्री बोले – ये पब्लिक है सब जानती है, पूर्व CM बघेल ने क्या-क्या किए घोटाले

Vijay Sharma attacked Bhupesh Baghel: वोट डालने ने बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें। राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं।

कवर्धाApr 26, 2024 / 11:30 am

Khyati Parihar

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर के लिए मतदान जारी है। इसी बीच गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने मतदान का प्रयोग कर कवर्धा से वोट डाला। वोट डालने ने बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें। राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है। इसलिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करें।मुझे पता है कि यहां कम से कम 70% मतदान होगा।

अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है। पहले 2 घंटे में तीनों सीटों में 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े है। यहां सुबह 9 बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 14.59 और महासमुंद में 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting: वोट डालने कोई बच्चा लेकर आ रहा, कोई शादी के जोड़े में और कोई घोड़े में

कांकेर लोकसभा सीट – 17.52 प्रतिशत

अंतागढ़ – 17.90
भानुप्रतापपुर – 21.00
डौंडीलोहारा – 18.19
गुंडरदेही – 14.50
कांकेर – 20.00
केशकाल – 20.57
संजारी बालोद – 15.41
सिहावा – 13.50

महासमुंद लोकसभा सीट – 14.33 प्रतिशत

बसना – 16.25
बिंद्रानवागढ़ – 16.15
धमतरी – 11.00
खल्लारी – 15.34
कुरुद – 10.00
महासमुंद – 13.28
राजिम – 15.38
सरायपाली – 17.04

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 14.59 प्रतिशत

डोंगरगांव – 15.12
डोंगरगढ़ – 8.39
कवर्धा – 13.00
खैरागढ़ – 17.03
खुज्जी – 18.21
मोहला मानपुर – 20.15
पंडरिया – 13.00
राजनांदगांव – 14.53

यह भी पढ़ें

कवर्धा से गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान, नक्सली क्षेत्र में 89 साल के बुजुर्ग बने पहले वोटर

Hindi News / Kawardha / गृहमंत्री बोले – ये पब्लिक है सब जानती है, पूर्व CM बघेल ने क्या-क्या किए घोटाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.