यह भी पढ़ें
Raigarh Gang Rape Case: कोलकाता, बदलापुर के बाद अब छत्तीसगढ़ में महिला से गैंगरेप, कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति GST Rate Hike: 10 से 20 रुपए की बढ़ोत्तरी
जून महीने तक पैकेट वाले आटे की कीमत प्रति किलोग्राम 30 रुपए थी। वहीं पांच किलो आटा 140 रुपए में मिलता था, लेकिन आज की स्थिति में बढ़ोतरी हो चुकी है। 5 प्रतिशत जीएसटी के बाद एक किलो आटे की कीमत 40 रुपए और पांच किलो आटा 180 रुपए हो चुका है। इसी तरह से दलिया में प्रति किलो 20 रुपए, दाल में 10 रुपए प्रति किलो सहित अधिकतर खाद्य सामग्रियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।सब्जियों पर पड़ा मानसून का भी असर
लगातार हुई बरसात के कारण सब्जियों पर भी असर पड़ा है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी माल न आ पाने के कारण हो रही है। व्यापारियों ने सब्जी के दाम बढ़ा दिए हैं। सब्जी के दामों में काफी उछाल आया है और इसका सबसे ज्यादा असर पत्तेदार सब्जियों पर पड़ा है। यह भी पढ़ें
CG Fake Doctors: अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं, 4 क्लीनिक हुए सील