bell-icon-header
कवर्धा

Chhattisgarh Bandh 2024: कांग्रेस को झटका! बंद को नहीं मिला साहू समाज व इन संगठनों का समर्थन, जानिए वजह…

Chhattisgarh Bandh 2024: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारिडीह में हुए हत्या और आगजनी की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर बाजार बंद करवा रहे हैं…

कवर्धाSep 21, 2024 / 01:15 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Bandh 2024: कवर्धा जिले के वनांचल ग्राम लोहारीडीह आगजनी हत्याकांड मामले में शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेश बंद का आह्ववान किया है। दो दिन पहले ही कवर्धा में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने बंद का ऐलान किया था। कांग्रेस अपने स्तर पर बंद को सफल बनाने की कोशिश भी करेगी।जिसे लेकर तैयारी की गई है। प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बंद के अह्वान के पहले ही कांग्रेस को झटका लगा है, जिस साहू समाज के पीड़ितों को न्याय देने के लिए बंद बुलाया गया है, उसे जिला साहू समाज ने समर्थन नहीं दिया है। वे अपने स्तर पर एक सप्ताह बाद आंदोलन करने की बात कही है। इसके लिए अलावा चेंबर ऑफ कामर्स ने भी बंद को समर्थन नहीं दिया है।

Chhattisgarh Bandh 2024: मामले में एसपी निलंबित

वहीं लोहारीडीह कांड मामले में प्रशासन की कार्रवाई भी निरंतर जारी है। घटना के पांच दिन बाद एडिश्नल एसपी को निलंबित करने के बाद दो और पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। जिसमें उपनिरीक्षक कुमार मंगलम व महिला आरक्षक अंकिता शर्मा शामिल है। जिस पर प्रारंभिक जांच में लोहारीडीह मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी। अभी इस मामले की जांच की जा रही है, तथ्य के आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। लोहारीडीह कांड लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर सत्तापक्ष, विपक्ष व साहू समाज आमने-सामने आ गए हैं। जो सत्ता पक्ष के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Bandh Today: कवर्धा घटना को लेकर धमतरी बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा

रेंगाखार के थाना प्रभारी सहित कुल 23 स्टाफ लाइन अटैच

इसके साथ ही रेंगाखार में थाना प्रभारी सहित कुल 23 स्टॉफ पदस्थ थे, उन्हें लाईन अटैच कर दिया गया है। साथ ही जिस डीएसपी को पर्यवेक्षक बनाया गया था, उसे भी हटा दिया गया है। उनकी जगह कृष्णा चंद्राकर को नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने लोहारीडीह मामले में अब 170 से अधिक लोगों के खिलाफ पांच अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिनमें से अब तक 69 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इनमें 5 आरोपी नाबालिग भी शामिल हैं।
वहीं गिरफ्तार करने के बाद इन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया था। जहां जेल में पांच लोगों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली है, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहां उनकी हालत सामान्य है। मामले में शासन स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है, जो जांच के बाद अपना रिपोर्ट देगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

Chhattisgarh Bandh Today: कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं करेगा साहू समाज

Chhattisgarh Bandh 2024: तहसील साहू संघ कवर्धा के अध्यक्ष धरमराज साहू ने कहा कि समाज मृतक परिवारों के साथ है। लेकिन शनिवार को कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर समाज की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो समाज अपने स्तर पर बंद का आह्वान करेगा। समाज के लोगों ने शुक्रवार को साहू समाज की आपात बैठक बुलाकर निर्णय लिया है।
साथ समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, रेंगाखार थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों और जेलर पर कार्रवाई की जाए । निर्दोष ग्रामीणों की रिहाई भी शामिल थी। समाज की मांगे एक सप्ताह के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Hindi News / Kawardha / Chhattisgarh Bandh 2024: कांग्रेस को झटका! बंद को नहीं मिला साहू समाज व इन संगठनों का समर्थन, जानिए वजह…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.