लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह तो है लेकिन अधिक तापमान, गर्मी और धूप इसमें बड़ी बाधा दिखाई पड़ रही है। क्योंकि गर्मी के दिनों में सुबह 10 बजते ही धूप की तेज चूभन सताने लगती है। वही कबीरधाम जिले के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पार चुका है। ऐसे में यदि मतदान के दिन 40 डिग्री से अधिक तापमान रहा तो मतदाताओं के लिए काफी दिक्कत हो सकती है। हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर प्रत्येक मतदान केंद्रों में छाव व पानी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन परेशानी है कि छाव के लिए जो टेंट लगाए जाते हैं जो सीमित रहता है जबकि मतदाताओं की कतार लंबी रहती है। वह भी महिला और पुरुष अलग-अलग कतार होती है। ऐसे में छाव को अधिक दूरी तक करने की आवश्यकता है। केवल औपचारिकता तक सीमितत नहीं रखा जा सकता।
हो सकती है दिक्कत
पूर्व लोकसभा चुनाव में यह देखने में आया कि मतदान केंद्र परिसर में छाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन अधूरा। मतदाताओं की लंबी कतार होती है लेकिन छाव अधिकतम 20 फीट तक ही। ऐसे में इस बार अत्यधिक गर्मी के चलते इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। जिन मतदान केंद्रों में अधिक भीड़ होती है वहां पर लंबी दूरी तक छाव रखना होगा। दोपहर 12 से 3 बजे तक अत्यधिक धूप रहती है। इस दौरान यदि मतदाताओं को छाव नहीं मिला तो वह धूप में अधिक समय तक कतार में खड़े नहीं हो सकते। गर्मी से बेहाल हो जाएंगे। इस पर पूर्ण रुप से ध्यान देने की जरुरत है। इसके अलावा सभी केंद्रों में एक न एक स्वास्थ्यकर्मी का होना आवश्यक है। डिहाइड्रेशन के केस लगातार अस्पताल में पहुंचे रहे हैं। यह गर्मी और धूप के कारण होता है। ऐसे में मतदान केंद्रों में नर्सिंग स्टॉफ भी जरुरी है।
निर्देश दिए हैं जिसका पालन भी हो…
बीते दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर जनमेजय महोबे ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन अधिक गर्मी रहने की संभावना को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल और अन्य उपयोग के लिए जल पर्याप्त होना चाहिए। उन्होंने पेयजल के लिए मतदान केंद्र में प्याऊ केंद्र रखने के निर्देश दिए।
यह सुविधाएं भी केंद्रों में दिया जाना है..
कलेक्टर महोबे ने सभी मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे मतदान भवन केन्द्र की अच्छी स्थिति सहित बिजली, पेयजल, छांव, रैंप, फर्नीचर, शेड, पार्किंग, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था मतदान दलों की ठहरने की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदाता सुविधा केन्द्र, मतदाताओं के मतदान स्थलों तक पहुंचने के लिए रास्ता, साइन बोर्ड लगे होने चाहिए।