एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि 13 जनवरी को देररात में इस अग्निकांड में जिन तीन लोगों की जलकर मौत हुई थी, दरअसल उनकी जलने से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से वारकर हत्या की गई थी। (3 baiga murder case) जलकर मौत बताने व साक्ष्य छुपाने के लिए नाटकीय ढंग से शव को जला दिया गया था।
यह भी पढ़ें
Naxal Attack : बिजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी… नक्सल कैंप ध्वस्त
3 Murder In Kawardha : एक आरोपी के शर्ट में मिले खून के दाग ने पूरा राज खोल दिया। फाॅरेंसिक की रिपोर्ट आने पर मौके पर मिले खून व आरोपी के शर्ट में मिले खून के मिलान होने पर इसका खुलासा हो सका, जिसके बाद इस भयानक हत्याकांड की परत दर परत खुलती गई। (kawardha murder case) फिलहाल मां, बाप व बेटे की हत्या के आरोप में एक अपचारी बालक, (murder in kawardha) दो महिला सहित 14 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।