bell-icon-header
कटनी

देश के सबसे बड़े रेल ओवर ब्रिज ग्रेड सेपरेटर का काम शुरू, तीन साल में पूरा होगा काम

– दो साल प्लानिंग, तीन साल में पूरा होगा काम-676 खंभों पर टिकेगा कटनी ग्रेड सेपरेट-लागत 1247 करोड़ रूपये

कटनीJan 22, 2021 / 12:37 pm

Astha Awasthi

rail over bridge

कटनी। सर्वाधिक लंबाई वाले रेलवे ओवरब्रिज में देश के चुनिंदा निर्माण में से एक कटनी ग्रेड सेपरेटर का निर्माण आखिरकार शुरू हो गया। दिसंबर 2018 में निर्माण की तैयारी से लेकर पूरे दो साल तक चली प्लानिंग के बाद 20 दिसंबर 2020 से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी (इरकान) से ठेके पर काम कर रही एलएंडटी ने बिमरौल नदी के समीप पिलर खुदाई शुरू कर दी है। 170 खंभों के लिए पाइलिंग का काम जमीन स्तर तक पूरा हो गया है।

676 खंभों के उपर होगा कटनी ग्रेड सेपरेटर का भार

दावा है दिसंबर 2023 में मालगाड़ी व अन्य ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। इनकान कटनी के जीएम मोहन सिंह बताते हैं कि कटनी ग्रेड सेपरेटर का काम ठेका कंपनी ने सितंबर से प्रारंभ किया। अक्टूबर में टेस्टिंग के बाद दिसंबर से काम प्रारंभ हुआ। एनकेजे में बिमरौल के पास 3 सौ खंभों का निर्माण शुरू हो गया है। दिसंबर 2023 में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है।
निर्माण इसलिए महत्वपूर्ण

मालभाड़ा ढुलाई के मामले में भारतीय रेलवे की गोल्डन ट्रैक कही जाने वाली बिलासपुर-कटनी-बीना रेलवे ट्रैक में न्%E

Hindi News / Katni / देश के सबसे बड़े रेल ओवर ब्रिज ग्रेड सेपरेटर का काम शुरू, तीन साल में पूरा होगा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.