scriptसरसवाही गांव में बाघ की सूचना से हडक़ंप, दो दिन से सर्च अभियान | Tiger in Katni | Patrika News
कटनी

सरसवाही गांव में बाघ की सूचना से हडक़ंप, दो दिन से सर्च अभियान

Tiger in Katni

कटनीDec 08, 2024 / 08:30 pm

balmeek pandey

Tiger in Katni

Tiger in Katni

वन विभाग की 7 सदस्यीय टीम कर रही निगरानी, नहीं लगा कोई सुराग

कटनी. शहर से चंद किलोमीटर दूर सुरखी टैंक के आगे स्थित ग्राम सरसवाही में बाघ देखे जाने की सूचना से दो दिनों से हडक़ंप मचा हुआ है। गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अंकेले घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। किसान खेत जाने से भी डर रहा हैं तो वहीं बच्चों में भय का माहौल है। इसके अलावा चरवाहे भी दहशतजदा है। ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग के अफसरों ने चौकसी बढ़ा दी है। 7 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है, जो बाघ व तेंदुआ के पगमार्क तलाश रही है, हालांकि दो दिन में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार रेंजर नबी अहमद के नेतृत्व में फारेस्ट गार्ड पुष्पेंद्र द्विवेदी, बीट गार्ड सत्येंद्र मिश्रा, बीट गार्ड नरेंद्र गर्ग, बीटगार्ड देवेंद्र चौधरी, चौकीदार दुलीचंद की ड्यूटी लगाई गई है। टीम दो दिन से सर्चिंग अभियान चला रहा है। रात में भी एक टीम को वहीं तैनात कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी पगमार्क नहीं दिखे हैं, ग्रामीणों के बताए अनुसार सर्चिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि सरसवाही नर्सरी में काम करने वाली एक महिला मजदूर द्वारा बाघे दिखने की सूचना दी है। वन विभाग ने बाघ व तेंदुआ की फोटो दिखाई गई, वह कभी बाघ तो कभी तेंदुआ बता रही है।
स्कूलों की बदहाल स्थिति, शिक्षकों की लापरवाही से बिगड़ रहा भविष्य

वर्जन
सरसवाही गांव के जंगल में बाघ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। दो दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी पगमार्क आदि नहीं मिले हैं। रात में भी गांव के पास टीम को तैनात किया गया है।
नबी अहमद, रेंजर, कटनी।

Hindi News / Katni / सरसवाही गांव में बाघ की सूचना से हडक़ंप, दो दिन से सर्च अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो