उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. गहरवार ने बताया कि गौपालन पशु धन संवर्धन बोर्ड द्वारा जिले को गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये बुनियादी सुविधायें जैसे चारा, पानी, भूमि, शेड आदि के लिये 11 लाख 18 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री गौशाला योजना के तहत 30 गौशालाओं का निर्माण लगभग पूर्ण है। इनमें लखाखेरा, पाली, बछरवारा की तीन गौशालाओं के लोकार्पण पश्चात लगभग 100 गौवंशीय पशुओं का रखरखाव किया जा रहा है।
इसके अलावा दयोदय पशु सेवा केन्द्र कैलवारा, श्री नंदगोपाल गौशाला बरही, मां शारदा गौशाला भी क्रियाशील हैं। गौशालाओं के संरक्षण के लिए मंगलवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि 30 गौशालायें आगामी एक माह में लोकर्पित होकर गौवंश का रखरखाव प्रारंभ कर देंगी। प्राप्त सहायता राशि से इन गौशालाओं को भी राशि आवंटित करना होगा।