scriptप्रदेश सरकार ने किया मवेशियों का ख्याल, चारा के लिए राशि जारी | State government takes care of cattle, release amount for fodder | Patrika News
कटनी

प्रदेश सरकार ने किया मवेशियों का ख्याल, चारा के लिए राशि जारी

मवेशियों के चारे-भूंसे की व्यवस्था के लिये 6 गौशालाओं को मिली आर्थिक सहायता

कटनीFeb 06, 2020 / 11:57 am

raghavendra chaturvedi

6 Gaushalas got financial assistance

6 गौशालाओं को मिली आर्थिक सहायता

कटनी. मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड द्वारा गौशालाओं के संचालन व गौवंश के रख रखाव के संबंध में जिले को आवंटित राशि में से 6 क्रियाशील गौशालाओं को पशुओं के चारे-भूंसे एवं रखरखाव के लिये प्रति गौशाला 60 हजार रुपये की राशि एक माह के लिये जारी की गई है।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. गहरवार ने बताया कि गौपालन पशु धन संवर्धन बोर्ड द्वारा जिले को गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये बुनियादी सुविधायें जैसे चारा, पानी, भूमि, शेड आदि के लिये 11 लाख 18 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री गौशाला योजना के तहत 30 गौशालाओं का निर्माण लगभग पूर्ण है। इनमें लखाखेरा, पाली, बछरवारा की तीन गौशालाओं के लोकार्पण पश्चात लगभग 100 गौवंशीय पशुओं का रखरखाव किया जा रहा है।
इसके अलावा दयोदय पशु सेवा केन्द्र कैलवारा, श्री नंदगोपाल गौशाला बरही, मां शारदा गौशाला भी क्रियाशील हैं। गौशालाओं के संरक्षण के लिए मंगलवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि 30 गौशालायें आगामी एक माह में लोकर्पित होकर गौवंश का रखरखाव प्रारंभ कर देंगी। प्राप्त सहायता राशि से इन गौशालाओं को भी राशि आवंटित करना होगा।

Hindi News / Katni / प्रदेश सरकार ने किया मवेशियों का ख्याल, चारा के लिए राशि जारी

ट्रेंडिंग वीडियो