कटनी

ताले में कैद हुई स्वच्छता तो उठे सवाल

कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर स्थित सुविधाघर में ताला लगा होने के बाद यात्रियों ने कहा स्टेशन प्रबंधन ने तो यहां स्वच्छता को ही ताले में कैद कर दिया.
स्टेशन मैनेजर ने कहा चोरी के कारण लगाना पड़ा ताला, 17 बार बदलवा चुके हैं सामान.

कटनीMar 07, 2020 / 12:15 pm

raghavendra chaturvedi

कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर स्थित शौचालय में ताला.

कटनी. मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर स्थित शौचालय में ताला लगने के बाद यात्रियों ने कहा कि यहां का रेलवे प्रबंधन गजब का है, जिसने स्वच्छ भारत अभियान के बीच स्वच्छता को ही ताले में कैद कर दिया। जाहिर है सुविधाघर में ताला लगेगा तो लोग स्टेशन परिसर पर कहीं भी गंदगी करेंगे।
यात्रियों ने बताया कि शौचालय में ताला लगने के बाद लोग परेशान रहे। ताला खुलवाने का प्रयास किया तो जरुरत के समय कर्मचारी नहीं मिले। इसका असर यह हुआ कि लोग स्टेशन पर ही गंदगी करने लगे। बतादें कि कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के कटनी शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों मे से एक है। यहां दिल्ली, जयपुर, रायपुर सहित देश के दूसरे बड़े शहरों से ट्रेनें आती है। लोग सफर की शुरुआत करते हैं। ऐसे में स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थित शौचालय की सुविधा नहीं मिलने से यात्री परेशान होते हैं।
इधर सुविधाघर में ताला लगने को लेकर कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक बृजपाल सिंह ने शौचालय की चाबी समीप के सफाई कर्मी के पास होने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्टेशन में सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण शौचालय से नल व दूसरी सामग्री की चोरी हो रही है। 17 बार सामान बदलवा चुके हैं।

Hindi News / Katni / ताले में कैद हुई स्वच्छता तो उठे सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.