bell-icon-header
कटनी

विकास को लगेंगे पंख तभी बढ़ पाएगा ‘हमारा कटनी जिला’

पत्रिका जागो जनमत कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने रखी बेबाकी से बात, बताई शहर व जिले की आवश्यकताएं

कटनीNov 16, 2023 / 09:51 pm

balmeek pandey

विकास को लगेंगे पंख तभी बढ़ पाएगा ‘हमारा कटनी जिला’

कटनी. लोकतांत्रित व्यवस्था में मतदान हमारा अधिकार है और हमें वोट जरूर करना चाहिए, हम सभी को घर का काम छोडकऱ पहले मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। वोट की कीमत को हम पहचानें। हमारा वोट अमूल्य है। इस दौरान मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का संदेश देने के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान का आवाहन किया। युवाओं ने कहा कि मतदान को लेकर जागरुकता जरूरी है, सोच-समझकर मतदान करने से अच्छी सरकार बनती है। जागृत नागरिक की तरह मतदान का उपयोग करना चाहिए। मतदान ही ऐसी ताकत हैं जिससे देश बदल सकता है। कई ने हा कि वोट देना अनिवार्य करना चाहिए, जिससे देश में प्रगति होगी। महिला सुरक्षा, शिक्षा, सडक़ एवं स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें, ऐसे लोगों के पक्ष में मतदान करना चाहिए…। यह बात शहर के युवक-युवतियों ने पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम के दौरान कहीं।
युवाओं ने कहा कि यही वह वक्त है कि जब हम अच्छे व्यक्ति को चुनकर सरकार में भेजेंगे, जिससे विकास की राह आसान हो सकेगी। लोगों ने कहा कि शहर व जिले में विकास को लेकर बहुत काम करने की आवश्यकता है, जिला अन्य जिलों की अपेक्षा काफी पीछे चल रहा है। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, माइनिंग कॉलेज, तीसरा सेंटर स्कूल, हवाई पट्टी, रिंग रोड, पार्कों का विस्तार, सौंदर्यीकरण, नदी की सुरक्षा व सफाई, सीवर लाइन का काम, शुद्ध पेयजल, युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था आवश्यक है, तभी जिला आगे बढ़ पाएगा। अंतर्राज्जीय बस स्टैंड, मंगलनगर, गायत्री नगर फ्लाइओवर, ट्रांसपोर्ट नगर की शिफ्टिंग आदि जरूरी है।

मतदान का निर्णय खुद का हो
युवाओं ने कहा कि हमें मतदान के प्रति जागरुक होना बहुत जरूरी है। मतदान को हल्के में कदापि नहीं लें। हमें शिक्षा पर खास ध्यान देना होगा। इससे मतदान के प्रति लोगों में जागृति लाई जा सकेगी। विकास के लिए जरूरी है कि हम मतदान का हिस्सा जरूर बनें। खासकर युवा एवं महिलाएं मतदान के लिए आगे आएं। हम मतदान से पहले इस बात की भी जांच करें कि हमारे इलाके में किस तरह के विकास के काम हुए हैं। हम अपना वोट जांच-परख के दें। युवाओं ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान की सराहना की।

युवाओं ने रखी यह बात
सरकारें आती हैं और चली जाती हैं, लेकिन आम जनता की समस्याएं जस की तस नहीं रहनी चाहिए, इनपर निश्चित समय में काम पूरा होना जरूरी है। यह तभी होगा जब हम अच्छे व्यक्ति को अपना जनप्रतिनधि चुनेंगे।
सिद्धार्थ कछवाहा।

शहर से लेकर गांव में शुद्ध पानी, सडक़, महिला सुरक्षा, शिक्षा को और बेहतर बनाया जाएग। लोकतंत्र के महापर्व में हर वोट कीमती है। इसका उपयोग कर हम ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो हमारी समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें।
सौरभ महतो।

हम अच्छे व पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि चुने। हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो जो हमारे क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान करें और ग्रामीणों की समस्याओ को सुनें। महिलाओं के अधिकार की बात करें और उसे सुरक्षा दे सकें।
संध्या उपाध्याय।

ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक सभी मतदान करें, ताकि फिर विकास के लिए बेबाकी से बात रख सकें। शहर में ड्रेनेज सिस्टम खराब है, सडक़ों की हालत बदहाल है, पार्किंग की व्यवस्था लचर है, वह सब ठीक होनी चाहिए।
राहुल राय।

पत्रिका द्वारा जागो जनमत अभियान चलाया जा रहा है वह बहुत सराहनीय है, इससे काफी लोगों में जागरुकता आई है। लोग 17 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान केंद्र पहुंचें और इवीएम की बटन दबाएं।
नैंसी संधेलिया।

लोकतंत्र का उत्सव विधानसभा चुनाव हर पांच साल में एक बार आता है, इसलिए लोग इसके महत्व व अधिकार को समझते हुए अच्छे नागरिक को अवश्य वोट करें, हम स्वयं तो मतदान करेंगे ही साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
प्रशांत तिवारी।

जिस तरह से हम स्वास्थ्य खराब होने पर एक अच्छे चिकित्सक की तलाश करते हैं, ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र के इस पर्व में यह तय करें कि हमारे क्षेत्र के लिए कौन सर्वेश्रेष्ठ उम्मीदवार है, फिर मतदान करें, ताकि विकास हो सके।
राधिका जेसवानी।

Hindi News / Katni / विकास को लगेंगे पंख तभी बढ़ पाएगा ‘हमारा कटनी जिला’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.