bell-icon-header
कटनी

जिला अस्पताल में मरीजों से लूट का खेल, सही इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल ले जा रहीं आशा कार्यकर्ता, Video

patients Loot in district hospital : बहोरीबंद से 108 एंबुलेंस की मदद से कटनी जिला अस्पताल लाई गई थी हाई रिस्क गर्भवती आदिवासी महिला। अस्पताल में भर्ती करने का झांसा देकर डॉक्टर के घर ले गई आशा कार्यकर्ता। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यी टीम गठित की है।

कटनीMay 18, 2024 / 02:13 pm

Faiz

मध्य प्रदेश के कटनी जिला अस्पताल ( District Hospital Katni ) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं ( pregnant lady ) को लूटने के लिए गिरोह काम कर रहा है। कुछ डॉक्टर और प्राइवेट अस्पताल ( private hospital ) के एजेंट के रूप में घूम रही कुछ महिलाएं और पुरुष अस्पताल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली का फायदा उठाकर मरीज को अच्छे उपचार ( best treatment ) का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब हाईरिस्क गर्भवती महिला ( high-risk pregnant woman ) को ही अस्पताल की आशा कार्यकर्ताएं ( ASHA workers ) अपने साथ ले गईं।
खास बात ये है कि इन आशा कार्यकर्ताओं ने अच्छे इलाज का लालच देकर गर्भवती महिला को अपने साथ प्राइवेट सेंटर ले गईं और 900 रुपए लेकर उसकी सोनोग्राफी करवा दी। यही नहीं, इसके बाद ये आशा कार्यकर्ता महिला को सरकारी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर श्रद्धा द्विवेदी के जिला अस्पताल से दो किलोमीटर दूर सरकारी आवास पर इलाज कराने ले गईं। वहीं, घटना की जानकारी जब बहोरीबंद स्वास्थ्यकर्मियों को लगी तो हंगामा खड़ा हो गया। मामला बढ़ता देख हाईरिस्क गर्भवती महिला को छोड़कर सभी आशा कार्यकर्ता मौके से भाग निकलीं। इसके बाद पीड़ित गर्भवती महिला को बुरी हालत में दोबारा जिला अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें- मंदिर की दान पेटी से निकला ‘कुबेर का खजाना’, 55 लोगों को गिनने में लगे 36 घंटे, Video

‘बहन परेशान न हो मैं भर्ती करवा देती हूं’

बहोरीबंद के ग्राम पटुरिया की आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी बाई ने बताया कि उनकी रिश्तेदार 23 वर्षीय सविता पति छोटेलाल कोल गर्भवती है और प्रसव का समय हो चुका है। प्रसव पीड़ा होने पर उसे बहोरीबंद में भर्ती करना था, लेकिन हाईरिस्क होने और खून की कमी के चलते बहोरीबंद में डॉक्टर की सलाह पर उसे सीधे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। यहां दोपहर 2.30 ओपीडी में पर्चा बनवाकर मातृ एवं शिशु परिचर्या भवन पहुंचे। यहां सभी कक्ष बंद थे। पूछने पर पता चला कि अंदर सफाई चल रही है। इसपर हम बाहर ही बैठ गए। इसी दौरान चार-पांच आशा कार्यकर्ता आईं और उन्होंने कहा- बहन परेशान न हो, चलो में भर्ती करवा देती हूं।

आटो बुलाया और ले गईं सोनोग्राफी सेंटर

लक्ष्मी ने बताया कि हमें लगा कि आशा कार्यकर्ताएं मरीज को जिला अस्पताल में ही भर्ती कराएंगी लेकिन उन्होंने आटो बुलवा ली और प्राइवेट सेंटर में सोनोग्राफी करवाने पहुंची। यहां 900 रुपए में सोनोग्राफी करवाई और सरकारी डॉक्टर श्रद्धा द्विवेदी के आवास में लेकर पहुंची। इसके बाद आशा लक्ष्मी ने बहोरीबंद स्टॉफ को जानकारी दी तो स्टॉफ ने जिला अस्पताल जाने कहा। इसी बीच सूचना आला-अधिकारियों तक पहुंची तो मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताएं रफूचक्कर हो गईं।
यह भी पढ़ें- कपल्स में तेजी से बढ़ रहा Sleep Divorce का Trend, जान लें इसके फायदे

अस्पताल से डॉक्टर के घर पहुंचे कलेक्टर

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जब गर्भवती महिला के परिजनों ने घटनाक्रम कलेक्टर को बताया तो कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए। पीडि़त परिवार को साथ लेकर डॉक्टर के सरकारी आवास पहुंचे और जांच की। बताया जा रहा है कि सरकारी आवास या किसी प्राइवेट हॉस्पीटल में ही हाईरिस्क गर्भवती का प्रसव करवाने की तैयारी थी।

देररात पहले एडीएम फिर कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

जिला अस्पताल परिसर से हाईरिस्क गर्भवती को गुमराह कर सरकारी डॉक्टर के घर ले जाने की जानकारी जैसे ही अफसरों को मिली तो हडक़ंप मच गया। देररात एडीएम साधना परस्ते जिला अस्पताल पहुंची और सिविल सर्जन कक्ष में पूछताछ शुरू की। इसके आधा घंटे बाद कलेक्टर अविप्रसाद भी अस्पताल पहुंचे और बंद कमरे में अफसर मामले की जांच में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के बेटे की गुंडागर्दी का Video Viral, शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटा

24 घंटे में तीन बार अस्पताल आए कलेक्टर

जिले की मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाकर इसपर अमल शुरू किया गया है। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु प्रसव की संभावित तिथि के चार से 7 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में बने बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इसकी निगरानी खुद कलेक्टर कर रहे है। गुरुवार शाम और शुक्रवार शाम को कलेक्टर ने यहां जायजा भी लिया और यह रप्रकरण सामने आने के बाद फिर रात में कलेक्टर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में सोनोग्राफी न होने से दलालों की चांदी

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में लंबे समय से सोनोग्राफी की सुविधा पुख्ता न होने के कारण भी दलालों की चांदी है। गर्भवती महिलाएं जांच के लिए यहां पहुंचती है और जांच नहीं हो पाती। इसी दौरान दलाल उन्हें घेर लेती है और कम पैसे में अच्छा उपचार करवाने, अस्पताल में गंदगी व सुविधा न होने का हवाला देकर अपने साथ ले जाती हैं।

कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

मामले को लेकर कलेक्टर अविप्रसाद का कहना है कि, जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ये तथ्य संज्ञान में आया कि बहोरीबंद विकासखंड से 108 एंबुलेंस से लाई गई एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती के होने के बाद निजी अस्पताल में प्रसव/जांच कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क किया गया है। प्रकरण सामने आने पर जांच के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है। जांच टीम शामिल अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और सिविल सर्जन 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

Hindi News / Katni / जिला अस्पताल में मरीजों से लूट का खेल, सही इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल ले जा रहीं आशा कार्यकर्ता, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.