दरअसल, ग्राम चनहटा निवासी बल्लू यादव ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि ग्राम पंचायत खड़ौला के पंचायत सचिव शुभराज सोनी ने खसरा नंबर 461 पर 1084.61 वर्ग मीटर की जमीन पर निर्माण कार्य के लिए एनओसी देने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जब शिकायत की जांच की गई तो मामल को सही पाया गया। जांच के दौरान सचिव ने रिश्वत की राशि को घटाकर 21 हजार रुपए कर दिय था। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप करने का प्लान तैयार किया।
गुरुवार को लोकायुक्त ने खडौला पंचायत में कार्रवाई करते हुए सचिव शुभराज सोनी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।