रेलवे लाइन के उपर ऊंचाई 21 मीटर.
•Apr 01, 2022 / 04:37 pm•
raghavendra chaturvedi
कटनी. प्रदेश का सबसे ऊंचा आरओबी कटनी में बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कटनी शहर में यातायात सुविधा सुगम बनाने के लिए 85 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत निर्मित मिशन चौक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की खासियत यह है कि रेलवे लाइन के उपर की इसकी ऊंचाई 21 मीटर है, और इस कारण यह मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा आरओबी है।
मिशन चौक आरओबी का काम पूरा हो जाने के बाद कटनी शहर से जबलपुर के बीच आवागमन करने वाले नागरिकों को मिशन चौक से सागर पुलिया के बीच बीते कई वर्षों से लगने वाले जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मिशन चौक आरओबी पर खास-खास - 85 करोड़ 39 लाख 45 हजार रुपए की लागत. - 1455 मीटर है बरगवां से चांडक चौक तक लंबाई. - 21 मीटर है रेलवे के हिस्से में ऊंचाई, मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज. - 45 पीलर पर खड़ा है मिशन चौक आरओबी. - 70 टन वजन उठाने की क्षमता, 5 साल की गारंटी ठेकेदार ने दी है, इस बीच कुछ भी होने पर मरम्मत करेगा। ब्रिज का लाभ कई दशकों तक शहर के लोग उठा सकेंगे.
Hindi News / Photo Gallery / Katni / ये है मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज