कटनी

जिला अस्पताल प्रबंधन की हठधर्मिता बनी खतरा!

Medical waste is not being separated

कटनीNov 23, 2024 / 08:13 pm

balmeek pandey

Medical waste is not being separated

लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खुला खिलवाड़, नहीं अलग कराया जा रहा मेडिकल वेस्ट

कटनी. जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और हठधर्मिता के कारण बायोमेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा हुआ है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के मेडिकल कचरे जैसे सुई, इस्तेमाल किए गए दस्ताने, खून से सनी पट्टियां, और अन्य वेस्ट बिना किसी सुरक्षा के खुले में फेंके गए हैं। यह स्थिति न केवल अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित प्रबंधन के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बायोमेडिकल वेस्ट को अलग-अलग रंगों के कूड़ेदानों में डालकर इसे वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज करना होता है, लेकिन कटनी जिला अस्पताल में इन नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। जिम्मेदार अफसर ध्यान ही नहीं दे रहे।

दूषित भोजन से 21 छात्राएं हुईं बीमार, आधी रात को अस्पताल में कराया भर्ती

प्रबंधन को नहीं कोई भय
अस्पताल के कर्मचारियों व प्रबंधन द्वारा बार-बार लापरवाही बरतने के बावजूद जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वेस्ट की दुर्गंध के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है और बच्चों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। मवेशी खाकर संक्रमण का शिकार हो रहे हैं व फैला रहे हैं। जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हुए है। अस्पताल परिसर से निकले कचरे के आसपास आवारा जानवर भी देखे गए हैं, जो इस समस्या को और भी खतरनाक बना रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर बायोमेडिकल वेस्ट का सही प्रबंधन सुनिश्चित करने की मांग की है।

Hindi News / Katni / जिला अस्पताल प्रबंधन की हठधर्मिता बनी खतरा!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.