कटनी

सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, MP के प्रदीप पटेल शहीद, घर में छाया मातम

major accident in sikkim: प्रदीप पटेल सेना में वाहन चालक थे। घटना की खबर मिलते ही गांव व क्षेत्र में शोक का माहौल है।

कटनीSep 06, 2024 / 08:09 am

Manish Gite

major accident in sikkim: सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक सडक़ दुर्घटना में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इस घटना में जान गंवाने वाले सिपाहियों में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ (vijayraghavgarh) थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ कला के रहने वाले प्रदीप पटेल पिता वैशाखू पटेल (24) भी शहीद हो गए हैं। इस घटना में चार जवानों की मौत हुई है।
शहीद प्रदीप पटेल के घर के सामने रहने वाले चिकित्सक राजकुमार पटेल व गांव के मुकेश पटेल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रदीप पटेल सेना में वाहन चालक थे। घटना की खबर मिलते ही गांव व क्षेत्र में शोक का माहौल है।
यह दुर्घटना पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलूक जाते समय होना बताई जा रही है। इस दुर्घटना में 3 जवानों की मौत मौके पर हो गई, वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचने की संभावना है। सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ पुलिस शहीद के घर पहुंची है और स्थिति का जायजा लिया।

एक माह पहले ही आये थे प्रदीप

ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टी पर एक माह पहले ही घर आए थे। घर में पिता वैशाखू पटेल, मां, दो बहन हैं, जो ससुराल में रहती हैं। 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे, अब शहीद होने से गहरा आघात पहुंचा है। बताया जा रहा है कि प्रदीप वैशाखू के इकलौते बेटे थे, जो देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि सेना के जवान की शहीद होने की खबर मिली है। शहीद के घर स्टॉफ को भेजा गया है, ताकि वे स्थिति की जानकारी लेते रहें।

Hindi News / Katni / सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, MP के प्रदीप पटेल शहीद, घर में छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.