bell-icon-header
कटनी

Flood Alert: भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी, IMD ने इन जिलों पर जताया बाढ़ का खतरा

Flood Alert: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, सागर, कटनी जिलों में बाढ़ का खतरा जताया है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

कटनीJul 25, 2024 / 08:48 pm

Himanshu Singh

flood alert

Flood Alert: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में 10 जिलों में बाढ़ का खतरा है। एमपी के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के सुजारा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिस वजह से यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। वहीं कटनी में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

इन 10 जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट


IMD के अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में (नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, सागर, कटनी) मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।
बीना में भारी बारिश के कारण बिल्धव में लोगों को रेस्कयू करना पड़ा। वहीं कटनी में जिले में बारिश के कारण ढीमरखेड़ा, उमरिया पान व स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए। जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ गया है। यहां पर कोई पेड़ में चढ़कर तो कोई घरों की छत पर चढ़कर अपनी जान बचा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है।

IMD Alert: मॉनसून ट्रफ लाइन ने बदला रास्ता, 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, Orange Alert जारी

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा इलाके स्थित बान सुजारा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने के कारण टीकमगढ़-छतरपुर सड़क मार्ग पर बनी धसान नदी का पुल पानी में डूब गया है। जिससे यातायात से पूरी तरह ठप्प पड़ा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / Flood Alert: भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी, IMD ने इन जिलों पर जताया बाढ़ का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.