bell-icon-header
कटनी

जनता की मांग: कागजों में नहीं कटनी के धरातल पर बहानी होगी ‘विकास की गंगा’

जनता ने निभाया साथ, अब मान्नियों की नहीं चलेगी उपेक्षा, जिले के विकास में सरकार को देना होगा ध्यानकटनी में मेडिकल कॉलेज, उद्योग, रिंगरोड, नर्मदा जल, विजयराघवगढ़ में बाइपास, उद्योग, सिंचाई के लिए नर्मदा व बाणसागर का पानी, बड़वारा में उद्योग, सिंचाई योजना, महानदी पुल तो बहोरीबंद के पठार क्षेत्र में सूखा खत्म करने विधायकों को कराने होंगे प्रमुख काम

कटनीDec 08, 2023 / 10:40 pm

balmeek pandey

KATNI: कागजों में नहीं कटनी के धरातल पर बहानी होगी ‘विकास की गंगा’

कटनी. प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार की ताजपोशी हो रही है। प्रदेश के साथ जिले की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर ना सिर्फ भरोसा दिखाया है बल्कि चारों सीटों से भाजपा के ही विधायक चुने हैं। सरकार को सत्ता में लाने के लिए जनता ने अपना काम कर दिया है, लेकिन अब शपथ ग्रहण होते ही जिले के चारों विधायकों को एकजुट होकर सरकार के माध्यम से ‘विकास की गंगा’ बहानी होगी। चारों विधानसभाओं बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा व बहोरीबंद में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन जिस तरह से अन्य जिले आगे बढ़े हैं, उनके अनुसार कटनी उपेक्षित है। शहर व जिले के लोगों का कहना है कि इस बार उपेक्षा नहीं चलेगी। मान्नियों को विशेष ध्यान देना होगा।
शहर से लेकर गांव-गांव तक सैकड़ों ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान नितांत आवश्यक है। केंद्र, प्रदेश और नगर सरकार भाजपा की है। ट्रिपल इंजन की दौड़ में यदि जिले के विकास कर रफ्तार धीमी रही तो फिर बात नहीं बनेगी। यह कहना है शहर व जिले के लोगों का। बुधवार को पत्रिका से शहर के व्यापारी, कारोबारी व आम नागरिकों में सुरेश कुमार छाबड़ा, प्रभु दास रामराखियानी, अमरलाल चोइथवानी, विकास नवानी, वी तीर्थानी, नंदलाल बजाज, जय हांसवानी, विक्की, महेश चेलानी, राकेश चोइथवानी, संजय गुप्ता, राजेश सिंह आदि ने कहा है कि विधायक अब अधिकारियों से योजना बनवाएं, बजट लाएं और विकास कराएं…।

घोषणाओं पर हो अमल
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2014 से 26 जुलाई 23 तक सरकार द्वारा 309 घोषणाएं की गई हैं, इनमें से अभी 80 से अधिक लंबित हैं। समय रहते उनको पूरा कराने के साथ नई घोषणाओं को धरातल पर लाना होगा। लोगों ने कहा कि सबसे ज्यादा फोकस महंगाई को कम करने, उद्योगों का विस्तार, युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

शहर को चाहिए विकास की लंबी छलांग
मुड़वारा विधानसभा अन्य शहरों की अपेक्षा काफी उपेक्षित है। यहां से तीसरी बार संदीप जायसवाल विधायक बने हैं। लोगों का कहना है कि विकास अब मांग नहीं बल्कि अधिकार बन गया है। यहां पर मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, सिंधी समाज को पट्टा देकर भूमि का मालिकाना हक, बेहतर यातायात व्यवस्था, पेयजल समस्या से निजात दिलाने जल्द नर्मदा का पानी लाना होगा। ब्यापार बिहार, बेहतर पार्किंग, खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल मैदान, नशे के कारोबार पर प्रतिबंध, सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा, अंतर्राज्जीय बस स्टैंड, हवाई पट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करानी होगी। लोगों ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए उद्योगों की स्थापना, स्वरोजगार योजनाओं का सरलीकरण, पीरबाबा बाइपास से जुहला तक रिंगरोड, तीनों स्टेशनों की कनेक्टिविटी के लिए बेहतर सडक़, मंगलनगर व गायत्रीनगर में फ्लाइओवर, पार्कों का निर्माण, कटनी नदी का जीर्णोद्धार, सीवर लाइन की सही काम, पीएम आवासों की मल्टी का निर्माण, बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर काम करना होगा। मास्टर प्लान के अनुसार सडक़ों का निर्माण, स्टेशन व बस स्टैंड में बेहतर सुविधाएं, शहर में बेहतर परिवहन व्यवस्था पर काम करना होगा।

विजयराघवगढ़ में विकास को देनी होगी गति
जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा हॉट सीटी से पांचवीं बार संजय पाठक विधायक बने हैं। यह क्षेत्र अभी काफी उपेक्षित है। कैमोर में संचालित फैक्ट्रियों में 70 फीसदी युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ नए उद्योगों की स्थापना पर जोर देना होगा। तीनों नगर विजयराघवगढ़, कैमोर व बरही में बाइपास बेहद आवश्यक हैं। नर्मदा नहर, बाणसागर बैक वॉटर, महानदी, उमराड़ नदी में डैम बनाकर माइक्रो लिफ्ट एरीगेशन के माध्यम से किसान के हर खेत तक पानी पहुंचाना होगा। मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत हर 5 से 10 किसानों के बीच एक ट्रांसफार्मर, युवाओं की योग्यता बढ़ाने, रोजगार व स्वरोजगार के योग्य बनाने पहल करनी होगी। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर करनी होगी। अवैध खनन पर रोक लगाते हुए नदियों को बचाना होगा।

बहोरीबंद पठार का सूखा करना होगा खत्म
बहोरीबंद-रीठी क्षेत्र भी विकास के क्षेत्र में अभी काफी पीछे है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अब यहां से दूसरी बार प्रणय पांडेय विधायक बने हैं, उनको क्षेत्र के विकास के लिए और पुरजोर कोशिशें करनी होंगी। बहोरीबंद के पठार क्षेत्र का सूखा कम करना होगा। पेयजल की समस्या दूर करनी होगी। रीठी क्षेत्र में केन परियोजना के तहत जल्द पानी पहुंचाने, नर्मदा जल बहोरीबंद तक ले जाने काम करना होगा। इसके अलावा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो, युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले, उद्योग स्थापित हों, किसानों की हर समस्या का समाधान करना होगा। स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, पर्याप्त शिक्षक, खेल सुविधाओं का विस्तार पर फोकस करना होगा। मजदूरों का पलायन रोकना होगा।

संवारना होगा बड़वारा-ढीमरखेड़ा क्षेत्र
जिले की बड़वारा विधानसभा सीट को भाजपा ने कांग्रेस से छीना है। 50 हजार से अधिक वोटों से धीरेंद्र सिंह विधायक बने हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से लोगों ने विश्वास किया है, उससे कहीं आगे विधायक व सरकार को बड़वारा-ढीमरखेड़ा क्षेत्र को संवारना होगा। यहां पर मूलभूत सुविधाओं पर काम करना होगा। उमराड़ नदी पर पुल का निर्माण, बड़वारा मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय व न्यायालय का निर्माण, उद्योगों की स्थापना, कटनी से देवरी-हटाई, बड़वारा मार्ग पर परिवहन सुविधा, देवरी-खरहटा महानदी पुल, शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना होगा। इसके अलावा युवाओं को रोजगार के लिए उद्योगों की स्थापना कराने पर फोकस करना होगा। साथ ही सिंचाई योजना, किसानों को पर्याप्त बिजली देने की योजना पर काम करना होगा।

लोकसभा चुनाव को रखना होगा ध्यान
विधानसभा चुनाव होते ही प्रशासन अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को जिले के विकास पर ध्यान देना होगा। जिल दो लोकसभा क्षेत्रों से जुड़ा है। तीन विधानसभा खजुराहो-कटनी तो बड़वारा विधानसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र में है। दोनों लोकसभाओं को साधने के लिए विशेष ध्यान देना होगा।

लंबित हैं ये घोषणाएं
– एमपीडआइडीसी के तहत उद्योग लगाने वालों के लिए 5 हजार वर्गफीट प्लांट आवंटन में 25 प्रतिशत आरक्षण।
– ढीमरखेड़ा क्षेत्र में सिंचाई के लिए महानदी का पानी पहुंचाना, पॉलिटेक्टिनक कॉलेज में सायंकालीन कक्षाएं।
– टूरिज्म एवं औद्योगिक विकास के लिए हवाई पट्टी का निर्माण, 6 फरवरी 2021 की है घोषणा।

Hindi News / Katni / जनता की मांग: कागजों में नहीं कटनी के धरातल पर बहानी होगी ‘विकास की गंगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.