जिसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनकी सहायता के लिए नगरपालिका सपोटरा के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगरपालिका मंडरायल के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशानुसार प्रस्ताव तैयार कराने व जांच करने के लिए नियुक्त किया गया है।
रानीपुरा को मंडरायल नगरपालिका में जोड़ने की उठी मांग
इससे पहले मंडरायल के समीपवर्ती रानीपुरा पंचायत के गांवों को मंडरायल नगरपालिका में जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार कमल चंद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया है कि रानीपुरा पंचायत मंडरायल से सटी हुई है। रानीपुरा पंचायत के भटपुरा, मकनपुर, धावली गांव एक किलोमीटर के दायरे में आते है। मंडरायल को नगरपालिका का दर्जा मिलने के बाद नगरपालिका संचालित है और अब परसीमन का कार्य प्रारंभ होगा। रानीपुरा मंडरायल कस्बे का हिस्सा है।