कानपुर

UP By-Election Results: ‘इरफान उनका था, उनका है और रहेगा’, जीत के बाद भावुक हो गईं नसीम सोलंकी

UP By-Election Results 2024: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने सीसामऊ सीट पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद नसीम सोलंकी ने कहा कि सीसामऊ की जनता ने इरफान को कभी नहीं नाकारा। सोलंकी परिवार पर जनता का भरोसा और विश्वास जीत की मुख्य वजह है।

कानपुरNov 23, 2024 / 07:02 pm

Prateek Pandey

UP By-Election Results 2024: कानपुर की विधानसभा सीट सीसामऊ पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने उपचुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने इसे जनता का प्यार और विश्वास बताया। नसीम सोलंकी का कहना है कि यह जीत सिर्फ चुनावी जीत नहीं है, बल्कि जनता के साथ उनके परिवार के गहरे रिश्तों की पुष्टि भी है। उन्होंने पूरे चुनाव में भावनात्मक मुद्दों को प्राथमिकता दी और सीधा भाजपा पर हमला नहीं किया। 

मतदाताओं को कहा थैंक्यू

जीत के बाद नसीम ने कहा, “सीसामऊ की जनता ने यह साबित कर दिया है कि इरफान उनका था, उनका है और हमेशा रहेगा। ” मतगणना स्थल पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतदाताओं ने उनके लिए संघर्ष किया, लाठियां खाईं लेकिन फिर भी मतदान करने आए। नसीम ने अपने और परिवार के प्रति जनता के इस प्यार को जीवन भर याद रखने का वादा किया।
यह भी पढ़ें

भाजपा के रामवीर ठाकुर ने भेदा कुंदरकी का किला, टूटा 31 सालों का रिकॉर्ड

इरफान के प्रति जनता का अटूट समर्थन: नसीम

नसीम सोलंकी ने जीत का श्रेय अपने परिवार के जनता से जुड़े रहने और पति इरफान सोलंकी के प्रति लोगों के अटूट प्रेम को दिया। उन्होंने कहा कि इरफान जेल से उनके लिए दुआ कर रहे थे और जनता ने उनके प्रति अपने समर्थन को बरकरार रखा। इस चुनाव में जनता ने इरफान सोलंकी के प्रति अपने भावनात्मक लगाव को प्रदर्शित करते हुए नसीम को चुना। उनका कहना है कि जनता ने यह दिखा दिया कि इरफान का स्थान उनके दिलों में हमेशा रहेगा।

Hindi News / Kanpur / UP By-Election Results: ‘इरफान उनका था, उनका है और रहेगा’, जीत के बाद भावुक हो गईं नसीम सोलंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.