कानपुर

पारले-जी की कानपुर यूनिट में दो हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

मंदी की चपेट में आयी बिस्कुट इंडस्ट्री बढ़ा टैक्स और गिरती मांग का असर

कानपुरAug 23, 2019 / 02:47 pm

आलोक पाण्डेय

पारले-जी की कानपुर यूनिट में दो हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

कानपुर। बाजार में तेजी से कम होती मांग और १८ फीसदी जीएसटी ने देश की प्रमुख बिस्किट निर्माता कंपनी पारले-जी की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। जिसके चलते कंपनी ने छंटनी की तैयारी कर ली है। अकेले कानपुर में पारले-जी के दो हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की तैयारी है। जिसे लेकर कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बिस्किट इंडस्ट्री पर भी मंदी की मार
पहले ऑटोमोबाइल फिर टेक्सटाइल के बाद अब खानपान सेक्टर में भी मंदी का असर दिखने लगा है। जिसके चलते पारले-जी की कानपुर यूनिट ने दो हजार कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। कंपनी दो महीने में इनकी छंटनी करने जा रही है। अगर हालात न सुधरे तो हर दो महीने में यह संख्या बढ़ती जाएगी।
गिरती मांग ने कंपनी की कमर तोड़ी
जिले के ग्रामीण इलाकों में पारले-जी सबसे मजबूत स्थिति में था, यहां इसकी मांग सबसे ज्यादा थी। पर पिछले दो वर्षों में इसकी मांग में बेहद कमी आयी है। वर्ष २०१७-१८ की तुलना में २०१८-१९ में कानपुर यूनिट में मांग कम होने के चलते १५ फीसदी उत्पादन कम करना पड़ा। इस यूनिट में ३०००० कर्मचारी काम करते हैं। जिसमें २००० लोगों की नौकरी जा सकती है।
सभी यूनिटों की हालत खस्ता
पारले-जी की लगभग सभी यूनिटों की हालत खस्ता है। सभी जगह १०-१५ फीसदी की गिरावट आयी है। माना जा रहा है कि हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले समय में और कर्मचारियों की छटनी की जा सकती है। कानपुर समेत सभी यूनिटों में कुल मिलाकर १५ हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है।
१२ से बढ़कर १८ प्रतिशत हुआ जीएसटी
कंपनी की कानपुर इकाई के फ्रेंचाइजी होल्डर और उत्तरप्रदेश बिस्कुट निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन खन्ना ने बताया कि पहले बिस्कुट पर १२ प्रतिशत टैक्स लगता था जो जीएसटी लागू होने के बाद बढ़कर १८ प्रतिशत हो गया है। दूसरी ओर बिक्री कम होने से कंपनी को दोहरा झटका लगा है, इसलिए कर्मचारियों की संख्या में छंटनी करके खर्चे नियंत्रित करने पड़ेंगे।

Hindi News / Kanpur / पारले-जी की कानपुर यूनिट में दो हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.