bell-icon-header
कानपुर

कानपुर: कार रुकवाने के लिए बोनट पर लटका सींचपाल, 100 मीटर घसीटने के बाद कार के नीचे आया, हुई मौत

कानपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार चालक ने बोनट पर लटके युवक को अपनी कार से रौंद दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

कानपुरJun 24, 2024 / 07:13 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जब एक युवक कार रुकवाने के लिए सामने खड़ा हो गया। लेकिन चालक ने कार रोकने की जगह आगे बढ़ा दी। जिससे अधेड़ बोनट पर लटक गया। लेकिन कार नहीं रुकी। करीब 100 मीटर चलने के बाद बोनट पर लटका युवक के नीचे गिर गया। कार कुचलते हुए आगे निकल गई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। मृतक परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला कोहना थाना क्षेत्र का है। ‌
यह भी पढ़ें

Good news स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर: जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

थाना क्षेत्र के आर्य नगर के पास घटना हुई है। रविंद्र उर्फ भोला तिवारी सिंचाई विभाग में सींचपाल था। शुभम निवासी पुराना कानपुर थाना कोहना ने अपनी कार से रविंद्र उर्फ भोला तिवारी निवासी एफएम कॉलोनी सिविल लाइन ग्वालटोली कानपुर को कुचल दिया। घायल अवस्था में उन्हें हैलट लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त सेंट्रल?

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रामसेवक गौतम ने बताया कि वाहन और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। कोहना थानाध्यक्ष की टीम कार बरामद कर वाहन चालक शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। जो कार का मालिक भी है। बातचीत के दौरान शुभम ने बताया कि उसने अपनी कार को जलकल विभाग के अधिकारी यहां लगाया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार भी लिखा है। मृतक परिजनों की तहरीर पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर: कार रुकवाने के लिए बोनट पर लटका सींचपाल, 100 मीटर घसीटने के बाद कार के नीचे आया, हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.