कानपुर

जहरीली शराब का कहर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। गांव में मातम छाया है। परिजनों ने पड़ोसी गांव के रहने वाले दो युवकों पर शराब पिलाकर मारने का आरोप लगाया है। गट्टा की जानकारी मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

कानपुरMar 21, 2022 / 07:46 am

Narendra Awasthi

Patrika

जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल है। मुझको ने बीते शनिवार को शराब पी थी। शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने आनन-फानन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दो कि मौत हो चुकी थी। जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रिफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की। पुलिस जांच के बात कह रही है। जबकि परिजन ने पड़ोस गांव के रहने वाले युवकों पर जहरीली शराब पीकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना कन्नौज जिले की है। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कसावा चौकी अंतर्गत कठाहार गांव निवासी जसकरण पिता बनवारी लाल, अमित पुत्र जसकरण, राकेश पुत्र नाथूराम और पुष्पेंद्र ने बीते शनिवार को शराब पी थी। शराब पीने के कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। आनन फानन सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही राकेश और अमित की मौत हो गई। जबकि जसकरण को उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुष्पेंद्र का उपचार अभी चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें

आईआईटी कानपुर के लिए खास अवसर, प्रोफेसर को खोसला राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

मौके पर पहुंचे अधिकारीगण

सूचना पाकर मौके पर एएसपी डॉ विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और कुछ शराब ठेके के विषय में पता किया जहां से खराब आई थी। मृतक परिजनों ने पड़ोसी गांव के ही 2 लोगों पर जहरीली शराब पिलाकर कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Kanpur / जहरीली शराब का कहर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.