scriptकानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, शहर में निकलने से पहले जानें यातायात परिवर्तन | PM Narendra Modi road show in Kanpur, know traffic changes | Patrika News
कानपुर

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, शहर में निकलने से पहले जानें यातायात परिवर्तन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। जिसको लेकर यातायात में बड़े फेरबदल किए गए हैं। डीसीपी आरती सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।

कानपुरMay 04, 2024 / 05:55 am

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok shabha election 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आ रहे हैं।‌ अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। रोड शो को देखते हुए पुलिस प्रशासन यातायात को लेकर काफी बदलाव किए हैं। कानपुर नगर के अंदर किसी भी क्षेत्र से भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। झकरकटी और रावतपुर बस स्टैंड को भी स्थानांतरित किया गया है। अन्य जिलों से आने वाले रोडवेज बसों के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है। डीसीपी यातायात आरती सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ और उन्नाव की तरफ से आने वाले रोडवेज बसों को विश्वकर्मा द्वार से फ्लाईओवर होते हुए बाकरगंज भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

झकरकटी बस स्टैंड का संचालन आज दोपहर 12 बजे से बाकरगंज और रावतपुर बस स्टैंड का संचालन सिग्नेचर सिटी नवीन बस स्टैंड से होगा। ‌ डीसीपी आरती सिंह ने बताया कि कानपुर देहात तरफ से आने वाली रोडवेज बसों के अर्मापुर से आगे जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अर्मापुर से ही इन बसों का संचालन किया जाएगा। ‌कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बस को गुरुदेव चौराहा से सिगनेचर सिटी बस स्टॉप की तरफ मोड़ा जाएगा।झकरकटी बस अड्डे का संचालन बंद होगा।

फतेहपुर और महाराज पुर से आने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा

महाराजपुर और फतेहपुर की तरफ से आने वाली राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को अहिरवां फ्लाईओवर से वाकरगंज भेजा जाएगा। टाटमिल की तरफ इन बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार लखनऊ और उन्नाव की तरफ से आने वाली बसों को भी झकरकटी बस अड्डे जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें भी वाकरगंज की तरफ भेजा जाएगा।

Home / Kanpur / कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, शहर में निकलने से पहले जानें यातायात परिवर्तन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो