नए प्रोजेक्ट के अनुसार कानपुर की तरफ कोई एप्स मैदान से पुराने गंगा पुल के समानांतर नया पुल बनाया जाएगा। जिसे दो भागों में बनाने की योजना है। 247 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के लिए बजट नाबार्ड से मिलेगा। आपको बता दें पुराने गंगा पुल के पिलर में दरार आ जाने से आवागमन बंद कर दिया गया था। गंगा पुल के दोनों तरफ पक्की दीवार खड़ी कर दी गई थी। लेकिन शुक्लागंज से कानपुर के बीच का आवागमन काफी कष्टदायक हो गया था। कई बार पुराने गंगा पुल को खुलवाने के लिए आंदोलन भी चला। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सेतु निगम द्वारा बनाया गया नया प्रोजेक्ट
सेतु निगम द्वारा बनाए गए नए प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट को लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संयुक्त प्रबंध निदेशक सेतु निगम ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसे मुख्यालय भेज दिया गया है। पुल की चौड़ाई 10.5 मीटर होगा। और या दो हिस्सों में बनेगा।