कानपुर

विधायक नसीम सोलंकी बोली- वह महाराजगंज जेल जाएंगी, अमिताभ बाजपेई ने कहा कानपुर है रामपुर नहीं

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में पहली जीत हासिल करने वाली इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि वह पति से मिलने महाराजगंज जेल जाएंगी। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला किया है। बोले अहंकार हारा है। पुलिस पर भी कटाक्ष किया।

कानपुरNov 23, 2024 / 07:56 pm

Narendra Awasthi

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से जीत के बाद नसीम सोलंकी ने कहा कि सबसे पहले वह जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी से मिलने जाएंगी।‌ सीसामऊ की जनता को भी उन्होंने बहुत धन्यवाद दिया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि यहां की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह कानपुर के हैं रामपुर के नहीं।‌ यहां किसी अहंकारी का अहंकार चलने वाला नहीं है। पुलिस पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। नसीम सोलंकी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी में उत्साह दिखाई पड़ा। लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
यह भी पढ़ें

कानपुर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 मतगणना: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटो से हासिल की जीत

उत्तर प्रदेश के सीसामऊ के उपचुनाव में जीत हासिल कर विधायक बनी नसीम सोलंकी ने कहा कि इरफान सोलंकी उनके लिए विधायक थे और विधायक ही रहेंगे। उन्हीं से मैंने सब कुछ सीखा है। सीसामऊ की जनता उनका परिवार है। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। कटोगे तो बंटोगे के नारे पर उन्होंने कहा कि उनके साथ तो लोग जुड़े हैं। जिसके कारण उनकी जीत हुई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर थोड़ा और जल्दी निकलती तो जीत और अच्छी होती।

क्या कहते हैं सपा विधायक अमिताभ बाजपेई?

विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि कानपुर की जनता ने बता दिया कि वह रामपुर के रहने वाले नहीं है। यहां किसी अहंकारी का अहंकार नहीं चला। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी कानपुर की जनता ने वही किया जो हमेशा करता आया है। हाथ में पकड़े फुटबॉल को उन्होंने अहंकार का प्रतीक बताया और बोले अहंकार हारा है और फुटबॉल पंचर हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / विधायक नसीम सोलंकी बोली- वह महाराजगंज जेल जाएंगी, अमिताभ बाजपेई ने कहा कानपुर है रामपुर नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.