कानपुर

प्लास से होंठ खींचा, प्राइवेट पार्ट से दरिंदगी, पहले कभी नहीं सुनी होगी ऐसी रूह कंपाने वाली घटना

Kanpur News: उत्तर प्रदेश से रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक वी‌डियो वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर की आवाज कांप रही है, होंठ सूजे हैं और कान के पास से खून बह रहा है।

कानपुरJun 30, 2024 / 02:35 pm

Aman Pandey

Kanpur News: बिठूर इलाके में 17 वर्षीय किशोर को शुक्रवार की रात अगवा करके खूब यातनाएं दी गईं। प्लास से होंठ और कान खींच डाले गए। गुप्तांग पर लातें मारीं गईं। बदन पर डंडे और सरिया बरसाईं गईं। पुलिस ने किशोर की न सिर्फ जान बचाई, बल्कि उसे मुक्त भी कराया। किशोर को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए वकील ब्रज नारायण व उसके साथी तेज नारायण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वकील की गिरफ्तारी के विरोध में वकील उग्र हो गए। अधिवक्ताओं ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर हंगामा करने के साथ ही कार्य बहिष्कार कर दिया।

पीड़ित किशोर का वीडियो आया सामने

अपहरण के बाद एक फॉर्म हाउस में ही किशोर को रखा गया था। इस मामले में किशोर से पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है जिसमें किशोर की आवाज कांप रही है, होंठ सूजे हैं, कान के पास से खून बह रहा है। इस घटना में सात-आठ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अपहरण कार से हुआ था। यह बात सामने आई है कि वकील के परिवार की एक लड़की के साथ किशोर बात करते और कोल्ड ड्रिंक पीते देखा गया था। अपहरण कर यातनाएं देने की यही मुख्य वजह बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया की जीत पर अमरोहा में जश्न, मोहम्मद शमी ने कहा- हम विश्व चैंपियन, लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया डांस

नौ घंटे तक चला हंगामा, वकीलों की हड़ताल जारी

वकील ब्रज नारायण निषाद उर्फ छम्मी लायर्स एसोसिएशन का पूर्व उपाध्यक्ष भी है। आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना के बाद अधिवक्ताओं ने शुरू में कचहरी में हड़ताल का ऐलान किया और बाद में पुलिस कमिश्नर दफ्तर के गेट के बाहर नारेबाजी की। सुबह दस बजे से ही हंगामा करते रहे। पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की मगर नहीं माने। नौ घंटे बाद मामले की तीन दिन में जांच कराने और अधिवक्ता की ओर से मुकदमा लिखे जाने पर सहमति हुई।

Hindi News / Kanpur / प्लास से होंठ खींचा, प्राइवेट पार्ट से दरिंदगी, पहले कभी नहीं सुनी होगी ऐसी रूह कंपाने वाली घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.