कानपुर

एलआईसी का स्पेशल प्लान – करें रोज ₹70 के हिसाब से निवेश, मिलेंगे 50 लाख, करें रिटायरमेंट की प्लानिंग

– एलआईसी का एंडोमेंट प्लान, कम पैसे में ज्यादा रिस्क कवर, रिटर्न भी अच्छा
– मंथली, क्वार्टरली, छमाही, वार्षिक प्रीमियम का विकल्प

कानपुरFeb 03, 2021 / 06:59 pm

Narendra Awasthi

एलआईसी का स्पेशल प्लान – करें रोज ₹70 के हिसाब से निवेश, मिलेंगे 50 लाख, करें रिटायरमेंट की प्लानिंग

उन्नाव. एलआईसी ऐसा एंडोमेंट प्लान जिसमें निवेश करने पर आपको बोनस से ज्यादा अंतिम अतिरिक्त बोनस मिलता है। इसके लिए आपको प्रीमियम भी कम देना पड़ता है। लेकिन समय ज्यादा रखना आवश्यक है। इस संबंध में बातचीत करने पर विकास अधिकारी बादल ने बताया कि एलआईसी का प्लान 914 अच्छी पॉलिसियों में से एक है। जिसमें रिस्क के साथ रिटर्न भी अच्छा मिलता है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा धन का दोगुना वापसी होती है। न्यू एंडोमेंट प्लान 914 में निवेश करने का सुनहरा अवसर है। जिसमें इनकम टैक्स में भी नियमानुसार छूट मिलती है।

 

करें रिटायरमेंट का प्लान, यहां करें निवेश

इस संबंध में उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि रमेश कुमार जिसकी उम्र 25 वर्ष है और रिटायरमेंट की उम्र के हिसाब से एलआईसी में 35 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं। तो प्रीमियम इस प्रकार आएगी।
प्रथम वर्ष प्रीमियम

पहले साल की सालाना प्रीमियम ₹27148 आएगी। अर्धवार्षिक में ₹13428, क्वार्टरली में ₹6787 और मंथली में ₹2263 प्रीमियम आएगा।

दूसरे साल से प्रीमियम में आएगी कमी

दूसरे साल प्रीमियम घटकर 26500 ₹64 हो जाएगी। जबकि हाफयरली में ₹13428, क्वार्टरली में ₹6787 मंथली में ₹2263 हो जाएगी। प्रीमियम में कमी दूसरे साल टैक्स में कमी आने के कारण होता है। उल्लेखनीय है पहले साल 4.5% और दूसरे साल 2.25% टैक्स प्रीमियम का लिया जाता है।

मेच्योरिटी पर क्या मिलेगा?

एंडोमेंट प्लान में 10 लाख के बीमा धन पर कुल ₹930324 जमा होगा। जबकि मैच्योरिटी पर बात से ₹4980000 की होगी। जिसमें 10 लाख बीमा धन, 16 लाख 80 हजार का बोनस और 23 लाख अंतिम अतिरिक्त बोनस दे होगा। ऐसे में लंबे समय के निवेश के लिए यह पॉलिसी सबसे उपयुक्त है।

Hindi News / Kanpur / एलआईसी का स्पेशल प्लान – करें रोज ₹70 के हिसाब से निवेश, मिलेंगे 50 लाख, करें रिटायरमेंट की प्लानिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.