Major Train Accidents In UP: पिछले 10 सालों में 10 रेल हादसे, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कब-कहां हुए हादसे
Train Accidents In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में करीब 10 बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें करीब 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं कि भारतीय रेलवे कब-कहां काल बनी…
Major Train Accidents In UP: पिछले 10 सालों में 10 रेल हादसे, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कब-कहां हुए हादसे
Last 10 Years Train Accidents In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस(19168) आज रात पटरी से उतर गई, जिसमें रेल के करीब 15 डिब्बे डिरेल हुए हैं। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच, रात करीब 2:35 बजे यह हादसा कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। इस रेल हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए है, लेकिन किसी की जान नहीं गई। हालांकि, ये पहली बार नहीं हैं, जब यूपी में कोई ट्रेन हादसा हुआ है। आइए देखते हैं पिछले 10 सालों का आंकड़ा…
यूपी में बीते 10 सालों में ट्रेन हादसे की लिस्ट
गोंडा ट्रेन हादसा (Gonda Train Accident 2024)
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 18 जुलाई 2024 को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, जबकि 30 लोग घायल हुए।
प्रतापगढ़ ट्रेन हादसा (Pratapgarh Train Accident 2020)
लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस की 10 बोगियां 20 फरवरी 2020 को पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और कुछ लोग घायल हुए थे।
पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा (Purva Express Train Accident2019)
कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए थे।
पुरी-हरिद्वार उत्कल ट्रेन हादसा (Puri-Haridwar Utkal Train Accident2017)
18 अगस्त 2017 को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 घायल हो गए थे।
कैफियत ट्रेन हादसा (Kaifiyat Train Accident 2017)
23 अगस्त 2017 को औरैया में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई, जिसमें नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 70 लोग घायल हो गए थे।
इंदौर-पटना ट्रेन हादसा (Indore-Patna Train Accident2016)
20 नवंबर 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर में हादसे की चपेट में आ गई थी। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 150 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं, 150 से अधिक घायल हो गए थे।
बछरावां ट्रेन हादसा (Bachhrawan Train Accident2015)
20 मार्च 2015 को रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें 39 लोगों की जान गई और 150 से अधिक लोग घायल हुए।
गोरखधाम ट्रेन हादसा (Gorakhdham Train Accident2014)
26 मई 2014 को संत कबीर नगर में गोरखधाम एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में लोको पायलट सहित 29 यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए थे। यह हादसा खलीलाबाद स्टेशन के पास हुआ था।
प्रयागराज ट्रेन हादसा (Prayagraj Train Accident2010)
कानपुर में गोरखधाम एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस आपस में टकरा गई थी। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 51 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा लखनऊ से लगभग 97 किमी (60 मील) दक्षिण-पश्चिम में कानपुर के पनकी स्टेशन के पास हुआ था।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Kanpur / Major Train Accidents In UP: पिछले 10 सालों में 10 रेल हादसे, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कब-कहां हुए हादसे