bell-icon-header
कानपुर

Kanpur Urban Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates: भाजपा के रमेश अवस्थी आगे, कांग्रेस के उम्मीदवार हुए ढेर

Kanpur Urban Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates: भाजपा ने रमेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन से कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा चुनावी मैदान में है।

कानपुरJun 04, 2024 / 11:43 am

Saurabh Mall

Kanpur Urban Lok Sabha 2024

Kanpur Urban Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates: कानपुर संसदीय सीट से भाजपा ने रमेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन से कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा चुनावी मैदान में है। वहीं, बसपा ने कुलदीप भदोरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। कानपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटों में तीन पर सपा और दो पर भाजपा का कब्जा है। पिछले लोकसभा चुनाव में कानपुर संसदीय सीट पर भाजपा के सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्री प्रकाश जायसवाल को 15534 वोटों से हराया।

 कानपुर लोकसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार 

  उम्मीदवार    पार्टी परिणाम
1. रमेश अवस्थीभारतीय जनता पार्टी82557 
2. आलोक मिश्रकांग्रेस71242 
3. कुलदीप भदौरियाबसपा1864 
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Result 2024) का परिणाम 4 जून को आयेगा। कानपुर में 13 मई 2024 को चौथे चरण में मतदान हुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / Kanpur Urban Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates: भाजपा के रमेश अवस्थी आगे, कांग्रेस के उम्मीदवार हुए ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.