bell-icon-header
कानपुर

मौसम विभाग की चेतावनी: फिर बदलेगा मौसम, 27 सितंबर को भारी बारिश, तूफान से होगी भारी तबाही

IMD Big Alert Heavy rain in September, destruction due to storm मौसम विभाग ने तीन दिनों के बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान में ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन भी शामिल है। जिसके अनुसार हथिया नक्षत्र में चलने वाला तूफान और बारिश तबाही लेकर आएगा।

कानपुरSep 24, 2024 / 05:26 pm

Narendra Awasthi

IMD Big Alert Heavy rain in September, destruction due to storm मौसम वैज्ञानिक मौसम के पूर्वानुमान के पहले अब विज्ञान के साथ प्राचीन काल में प्रचलित ज्योतिष शास्त्र का भी अध्ययन करेंगे। पुरानी पद्धति और वैज्ञानिक आंकड़ों के तालमेल से मौसम की भविष्यवाणी करने की योजना है। मौसम वैज्ञानिक पुरानी पद्धतियों के साथ मेल-जोल बढ़ाने पर काम कर रही हैं। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज भी पंचांग में ‘वर्षा का योग’ पंचांग बनाते समय ही बता दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नक्षत्र कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। जिसमें वर्षा का आधार जल स्तंभ के रूप में बताया गया है। जिसमें वर्षा को आकृष्ट करने के लिए यज्ञ बहुत ही महत्वपूर्ण है। “अन्नाद् भवंति भूतानि पर्जन्यादन्न संभव” अर्थात वायु और बादलों का परस्पर संबंध होता है। आकाश मंडल में बादलों को हवा ही संचालित करती है। इसलिए वायुमंडल में वर्षा और स्थान विशेष में वर्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
यह भी पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

IMD Big Alert Heavy rain in September, destruction due to storm डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर माह में अच्छी बारिश का योग बना है। इस महीने ‘हस्त नक्षत्र’ यानी ‘हथिया’ लगेगा। हथिया नक्षत्र में भारी बारिश की संभावना रहती है। 27 सितंबर से भारी बारिश के योग बन रहे हैं। इस दौरान चलने वाली तूफानी हवाओं से जंगल, पेड़, पर्वत के शिला, मकान आदि को उखाड़ फेंकने की ताकत होती हैं।

ये नक्षत्र भी कराते हैं बारिश

IMD Big Alert Heavy rain in September, destruction due to storm डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि वर्षा को जानने के लिए ज्योतिष विज्ञानियों ने नक्षत्रों पर विशेष विचार किया है। जिनके अनुसार आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा आदि बारिश करने वाले नक्षत्र हैं। लेकिन यह वर्षा कब तक जारी रहती है। जब तक सूर्य और गुरु एक राशि में हों। गुरु और बुध के एक राशि में होने तक वर्ष जारी रहती है और यह तब तक जारी रहती है। जब तक बुध या गुरु में से कोई एक अस्त न हो जाए।

Hindi News / Kanpur / मौसम विभाग की चेतावनी: फिर बदलेगा मौसम, 27 सितंबर को भारी बारिश, तूफान से होगी भारी तबाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.