कानपुर

UP Rains: तेज बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Update: रविवार से हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश के मिजाज को खुशनुमा कर दिया है। अच्छी बारिश ने प्रदेश में जलजमाव की भयावह स्थिती पैदा कर दी है।

कानपुरJul 02, 2024 / 07:16 am

Prateek Pandey

Weather in UP

IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 63.3 MM बारिश रिकॉर्ड हुई है जिसमें प्रयागराज में 10 MM, झांसी में 37 MM और लखनऊ में भी भारी बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है।

कानपुर में हुई बारिश में डूबी सड़कें

कानपुर शहर में हुई बारिश ने शहर के तमाम इलाके पानी से जलमग्न हो गए। पानी भर जाने से शहर के नगर निगम और जल निगम के कामों की पोल खुली। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही और जलभराव की समस्या से भी लोगों को परेशान होना पड़ा।
यह भी पढ़ें

मथुरा में पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा, दो की मौत, कई घायल

यूपी में कहां होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में आज तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी।

Hindi News / Kanpur / UP Rains: तेज बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.