ईडी की कार्रवाई: सपा नेत्री नूरी शौकत बोली – छापा हमारे हित में, इरफान सोलंकी से कोई संबंध नहीं
रोजगार मेले के संबंध में ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। रोजगार कार्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर प्रत्येक जिले की रिक्तियां की संख्या को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाली कंपनियों के नाम भी आएंगे। रिक्तियों की संख्या और वेतन की भी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन भी आवेदन स्वीकार होंगे। ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता पड़ती है।
चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। जिसमें कंपनी के एचआर भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वेतन 9 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमा मिल सकता है। शीघ्र ही रोजगार मेले की जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी। संबंधित जिले के रोजगार कार्यालय द्वारा इस संबंध में प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।