scriptविधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा की तैयारी शुरू, सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर चुनाव में उतरने की कोशिश | BSP's Attempt to Contest Elections on Social Engineering Formula | Patrika News
कानपुर

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा की तैयारी शुरू, सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर चुनाव में उतरने की कोशिश

-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन बदलाव की तैयारी में बसपा-घोषित होने वाले विधानसभा प्रभारी ही हो सकते हैं चुनाव में प्रत्याशी

कानपुरJul 26, 2021 / 01:59 pm

Arvind Kumar Verma

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा की तैयारी शुरू, सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर चुनाव में उतरने की कोशिश

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा की तैयारी शुरू, सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर चुनाव में उतरने की कोशिश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दल जुट गए हैं। इसी कड़ी में बसपा पार्टी (Bahujan Samaj Party) भी जमीनी स्तर मजबूत करने में लगी है। इसके लिए पार्टी बसपा अब संगठन में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके मद्देनजर 27 जुलाई को पार्टी की बैठक बिधनू के एक गेस्ट हाउस में होगी। इसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश यादव को विधानसभा सीट बिठूर (Bithoor Assembly Seat) का प्रभारी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही बिल्हौर, कल्याणपुर, महाराजपुर सीटों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं। यहां तक कि कयास लगाए जा रहे कि प्रभारी ही पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
कानपुर में भी ब्राह्मण सम्मलेन की बसपा की तैयारी

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। पार्टी कोशिश कर रही है कि सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरा जाए। इसके लिए पार्टी कानपुर में भी ब्राह्मण सम्मेलन कराने की तैयारी कर रही है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र उपस्थित होंगे।
विधानसभा प्रभारियों मिल सकता है प्रत्याशी बनने का अवसर

पार्टी की तरफ से बहुत जल्द विधानसभा प्रभारियों के नाम घोषित किए जाएंगे, ताकि ब्राह्मण सम्मेलन में बड़े पैमाने पर ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हो सके। कहा जा रहा है कि पार्टी कुछ सीटों पर ब्राह्मणा समाज के लोगों को भी प्रभारी बनाएगी। पार्टी में वैसे तो विधानसभा प्रभारी ही प्रत्याशी भी होते हैं, लेकिन कई बार पार्टी प्रभारियों को हटाकर दूसरे को मैदान में उतार देती है। रमेश यादव की बिठूर सीट से दावेदारी अहम मानी जा रही है। पार्टी 27 की बैठक में उन्हें प्रभारी बनाएगी।

Hindi News / Kanpur / विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा की तैयारी शुरू, सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर चुनाव में उतरने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो