उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर की घटना है। अंकिता शर्मा ने बताया कि 112 पर सूचना मिली कि उनके 12 साल के बच्चे को गोविंद नगर के बी ब्लॉक में बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलने पर पीआरवी और गोविंद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से 12 साल के बच्चे को बरामद किया गया। पूछताछ में जानकारी हुई की अंकित ने 12 वर्षीय बच्चे को लखनऊ से अगस्त महीने में खरीदा था। जो बीते 4 महीने से लखनऊ में ही था। 4 नवंबर को किशोर को कानपुर गोविंद नगर के रहने वाले अंकित और साक्षी लेकर आए। जहां उससे घर का काम करवाया जा रहा था।
चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरामदगी के बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें अंकित, उसकी पत्नी साक्षी, साक्षी का पिता सुनील मलिक और एक एजेंट पप्पू यादव शामिल है। पप्पू यादव 12 वर्षीय किशोर को लालच देकर अपने साथ लाया था। इसी प्रकार का एक बालक से लखनऊ में बंधक बनाकर काम लिया जा रहा है।
बंधुआ मजदूर बनकर काम लिया
पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि उसे काम के पैसे भी नहीं दिए गए और घर में भी नहीं जाने दिया जा रहा है। गोविंद नगर थाना पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग फॉर चाइल्ड सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। सीडब्ल्यूसी की निगरानी में किशोर है।